IDFC Bank Business Idea
IDFC Bank Business Idea – आज एक बार फिर से आपके लिये बिना पैसे लगाये जाने वाले Business की जानकारी लेकर आये है। यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप जानी मानी बैंक IDFC First Bank के साथ मिलकर कर सकते है। और इस काम को आप मोबाइल से भी कर सकते है, तो चलिए जानते है, ऐसा क्या काम है, जिसे आप IDFC Bank के साथ मिलकर कर सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
IDFC फर्स्ट बैंक दे रहा बिज़नेस करने का मौका –
IDFC First Bank लोगो को अपने साथ बिना पैसे लगाये बिज़नेस करने का मौका दे रहा है। अगर आप स्टूडेंट है, कही जॉब करते है, या कोई बिज़नेस चलाते है। और आप किसी ऐसे तरीके की तलाश कर रहे है, जिससे घर बैठे पार्ट टाइम काम कर के कुछ कमाई कर सके, तो ऐसे में आप IDFC First Bank का Partner प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है, और बिना इंवेस्टमनेट के घर बैठे या घूमते फिरते बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पड़े – Pm किसान योजना के लाभार्थी है, और Kisan Credit Card नहीं बना है, तो ऐसे करे खुद से ऑनलाइन अप्लाई !
My First Partner App से करे घर बैठे कमाई –
जैसा की आप लोगो को पता होगा, हर बैंक में एक Loan डिपार्टमेंट होता है, जिसमे कुछ लोग Loan दिलाने का काम करते है, और बदले में अट्रेक्टिव कमिशन कमाते है। पर यह काम करने के लिये बहुत सी क्वालिफिकेशन की जरुरत पड़ती है, जो की आम लोगो के पास नहीं होती है।
पर IDFC First Bank ने यह काम बहुत आसान कर दिया दिया है, अब कोई भी व्यक्ति IDFC First Bank का ऑफिसियल एप्प My First Partner डाउनलोड कर सकता है, और एप्प के जरिये IDFC First Bank का Loan DSA बन कर लोगो को लोन दिला कर काफी अच्छा कमीशन कमा सकता है।
यह भी पड़े – बिना एक रूपये लगाये शुरू करे ग्रोमो एप्प के साथ यह बिज़नेस ! घर बैठे मोबाइल से कमा सकते है, 50 हजारो रूपये तक !
कमा सकते है, महीने के 30 हजार रूपये तक –
My First Partner से जुड़ कर आप महीने के 30 हजार रूपये तक कमा सकते है। My First Partner एप्प में आपको लोन दिलाने पर 1.5% कमीशन दिया जाता है, याने की अगर आप महीने भर में मात्र 4 लोगो को भी 5-5 लाख का लोन दिला देते है, तो ऐसे में आपकी 1.5% कमाई यानि 30 हजार रूपये हो जाएँगी। और आपकी जो कमाई होती है, इसे हर सप्ताह सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।
ये लोग बन सकते है, IDFC First Bank के पार्टनर –
IDFC First Bank के DSA बनने के लिये आपको बहुत ज्यादा नॉलेज और डिग्री की आवस्यकता नहीं होती है। कोई भी व्यक्ति जो भारतीय नागरिक है, और जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है। और उसके पास खुद का सेविंग अकाउंट है, तो ऐसा कोई भी व्यक्ति IDFC First Bank का DSA (Direct Selling Agent) पार्टनर बन सकता है, घर बैठे अपनी कमाई शुरू कर सकता है।
ऐसे करे IDFC First Bank के साथ Business शुरू –
तो अगर आप भी लोन एजेंट बन कर लोगो को लोन दिलाने का काम करना चाहते है। जिससे अच्छा खासा कमीशन कमा सके। तो ऐसे में आप Google Play Store से My First Partner एप्प डाउनलोड कर सकते है, और अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, Pan Card नंबर, Aadhaar Card Copy और बैंक अकाउंट डिटेल्स दे कर एप्प में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और लोगो को लोन दिलाने का काम कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिये निचे दिया वीडियो देखे !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
यह भी पड़े – अब कोई भी सामान EMI पर ख़रीदे बिना किसी Extra चार्ज के ! ऐसे बनाये मोबाइल से Bajaj Finserv EMI कार्ड !