NSDL Branch Business Idea
Table of Contents
NSDL Branch Business Idea – पैन कार्ड (Pan Card) आज के समय में हमारे लिये बहुत जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक बन गया है, इसीलिये Pan Card की आजकल बहुत डिमांड बढ़ गयी है। Pan कार्ड की इस डिमांड को देखते हुए, आप पैन कार्ड की ब्रांच आईडी ले सकते है, और बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट के काफी अच्छी Income कर सकते है। तो आइये जानते है, कैसे आप पैन कार्ड की ब्रांच आईडी (Paam ID) ले सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
NSDL Branch आईडी ले शुरू करे बिज़नेस –
अगर आप NSDL की ब्रांच आईडी जिसे Paam आईडी भी कहते है ले लेते है, तो आप Pan Card सम्बंधित कई तरह के काम कर सकते है। यह बिज़नेस कोई भी व्यक्ति जिन्हे थोड़ा बहुत इंटरनेट और कंप्यूटर का ज्ञान है, वे इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते है। और दिन के 1 हजारो रूपये तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
इतने रूपये कमा सकते है, Pan Card बना या सुधार करके –
NSDL Paam आईडी लेने के बाद आप पैन कार्ड बना भी सकते है, और पैन कार्ड में सुधार भी कर सकते है। पैन कार्ड बनाने या सुधार करने के लिये आपको 107 रूपये देना होता है। और आप कस्टमर से 1 पैन कार्ड बनाने या सुधार करने के 200 से 250 रूपये तक चार्ज कर सकते है। अगर आप दिन भर में 10 पैन कार्ड भी बना लेते है, तो आप 1 दिन के 1000 रूपये तक की कमाई कर सकते है।
2 घंटे के अंदर फिंगरप्रिंट से ही बन जायेंगा पैन कार्ड –
वैसे तो आप बिना Paam ID लेकर भी पैन कार्ड बना सकते है, पर अगर आप बिना NSDL Paam आईडी के पैन कार्ड बनाते है, तो इसके लिये आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये या फिर पैन कार्ड को ऑफलाइन बनाना पड़ता है, जिसके कारण पोस्टल चार्ज भी लग जाता है, और पैन कार्ड बनने में भी 3 से 5 दिन लग जाते है।
पर अगर आप NSDL की Paam ID ले लेते है, और इस ID से पैन कार्ड बनाते है तो फिर आप बिना आधार OTP के फिंगरप्रिंट के जरिये ही पैन कार्ड बना सकते है, और पैन कार्ड भी 1 से 2 घंटे के अंदर ही बन कर ईमेल पर आ जाता है।
यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !
इन जगह पर करे पैन कार्ड का बिज़नेस –
आजकल कई जगह पैन कार्ड बनने लग गये है, तो आपको ऐसी जगह पैन कार्ड बनाने का काम करना होगा जहा पहले से पैन कार्ड बनाने वाली कोई दुकान न हो। या आप चाहे तो गांव – गांव जा कर भी यह काम कर सकते है। आज भी गांव में ऐसे कई लोग है, जिनका पैन कार्ड नहीं बना है, या उनके पैन कार्ड में गलत जानकारी है। तो आप गांव में जाकर लोगो को उनके घर पर पैन कार्ड बनाने एवं पैन कार्ड में सुधार करने की सुविधा दे सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
NSDL Paam ID लेने के लिये ये चीजों की होंगी जरुरत –
Paam आईडी लेने के लिये आपको एजेंट को 1250 रूपये देना होगा और साथ ही आपको अपनी पर्सनल और दुकान की जानकारी भी देना होगा। पर्सनल और दुकान की जानकारी में आपको क्या क्या देना होगा इसे आप निचे देख सकते है।
- 1250 रूपये शुल्क देना होगा।
- Full Name
- PAN No
- Shop Name
- Shop Number
- Ward Number
- Near by land mark
- Ground & First Floor
- Road Name
- Street No
- District
- City
- State Name
- Pin Code
- Two Contact Number
- Email ID
यह भी पड़े – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !
ये लोग ही NSDL Paam आईडी बनाये –
पैन कार्ड बिज़नेस करने के लिये आपके पास Finger Print Device अच्छी कंडीशन का मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर होना चाहिये। तो अगर आपके पास ये चीजे होती है, तब ही आप इस आईडी को बनाये, नहीं तो आप 1250 रुपए चार्ज देकर आईडी बना लेंगे लेकिन पैन कार्ड नहीं बना पाएंगे। तो पहले जरुरी सामान ले ले उसके बाद ही NSDL Paam आईडी बनाये।
ऐसे ले NSDL Branch (Paam ID) –
NSDL की Paam ID लेने के लिये आप इस 9516069079 नंबर पर WhatsApp Message कर सकते है, और ID में लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट और 1250 रूपये चार्ज दे कर अपनी NSDL Paam ID बना कर पैन कार्ड सम्बंधित बिज़नेस शुरू कर सकते है। नोट ध्यान रखे आईडी बनने में 7 से 10 दिन तक का समय लग सकता है।
Note – जब आपकी Paam ID बनती है, तो कंपनी उनका Demate Account ओपन करने का बोलती है, तो अगर आपको भी कंपनी ऐसा बोलती है। तो आप उनको मना कर दे उन्हें बोल दे हमें सिर्फ Paam आईडी बनाना है, Demate Account नहीं खुलवाना है। मै (Sanjay Pathekar) ये जानकारी आपको इसलिए बता रहा हु, क्यूंकि ये आईडी मैंने पर्सनल भी बनाई है, और मुझसे भी कंपनी उनका Demate Account ओपन करवा रही थी। लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया था।
यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here