Credit Card On FD – इस एप्प से बनाये बिना इनकम प्रूफ और सिबिल स्कोर के क्रेडिट कार्ड ! FD पर ऐसे पाये लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड !

Credit Card On FD

Credit Card, Credit Card Apply, OneCard, FD, Fixed Deposit, Credit Card On FD,

Credit Card On FD – अगर आप ऑनलाइन या ATM के जरिये शॉपिंग करते है। तो आज के समय में आपके पास एक क्रेडिट कार्ड जरूर होना चाहिए, क्यूंकि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर हमें बहुत से रिवॉर्ड और कैशबैक ऑफर का फायदा मिल जाता है। तो अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है, तो इस पोस्ट में बने रहे, पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही अच्छा लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

कई लोगो का नहीं बन पाता है Credit Card –

अक्सर लोगो को क्रेडिट कार्ड नहीं बन पता है, क्यूंकि उनके पास कोई इनकम प्रूफ नहीं होता है और दूसरा ये की उनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता है या उनका कोई सिविल स्कोर ही नहीं होता है। तो अगर आपके पास भी इनमे से कोई कमी है, जिसके कारण आप क्रेडिट कार्ड नहीं बना पा रहे है। तो आपके लिये अच्छी खबर है, अब आप बिना इनकम प्रूफ और सिबिल स्कोर के भी क्रेडिट कार्ड बना पायेंगे।

रिवॉर्ड पाने के लिये इस लिंक से क्रेडिट कार्ड बनाये – https://1cardapp.page.link/JC51 या कार्ड बनाते समय यह SANJAY2854 कोड डाले !

OneCard एप्प दे रही FD के बदले क्रेडिट कार्ड –

अगर आपके पास Income Proof या Cibil Score नहीं है, फिर भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। और ये काम आप FD बुक कर के कर सकते है। तो अगर आप FD बुक कर के क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है, तो ये आप OneCard एप्प के जरिये करे सकते है, OneCard एप्प में क्रेडिट कार्ड के लिये आप जो FD करते है उस पर आपको 6% ब्याज भी दिया जाता है।

ये सारे फायदे मिलेंगे इस Credit Card से –

  • इस क्रेडिट कार्ड को बनाने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
  • यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है और कोई एनुअल चार्ज भी नहीं लगता है।
  • इस कार्ड को आप FD कर के बिना इनकम प्रूफ और सिबिल स्कोर के बना सकते है।
  • इसे आप मोबाइल से ही कण्ट्रोल कर सकते है।
  • यह कार्ड आपको वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह से मिलते है।
  • इस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको रिवॉर्ड भी दिए जाते है।
  • इस कार्ड के जरिये आप EMI पर भी सामान खरीद सकते है।

रिवॉर्ड पाने के लिये इस लिंक से क्रेडिट कार्ड बनाये – https://1cardapp.page.link/JC51 या कार्ड बनाते समय यह SANJAY2854 कोड डाले !

कितनी भी लिमिट का क्रेडिट कार्ड बना सकते है –

आजकल ऐसी कई कंपनी है, जो क्रेडिट कार्ड बना देती है। पर उन क्रेडिट कार्ड में एक कमी होती है और वह यह की उनमे लिमिट बहुत कम मिलती है, जिसके कारण उन क्रेडिट कार्ड से हम महंगी चीजे नहीं ले पाते है। पर FD (Fixed Deposit) पर आप जितना चाहे उतनी लिमिट का क्रेडिट कार्ड ले सकते है। OneCard एप्प में आप जितनी की FD करते है, उससे 10% ज्यादा लिमिट का आपको क्रेडिट कार्ड में मिल जाती है। यानि की अगर आप 50 हजार की FD करते है, तो आपको 55 हजार लिमिट का क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

ऐसे बनाये FD (Fixed Deposit) पर क्रेडिट कार्ड –

तो अगर अभी तक आपका क्रेडिट कार्ड नहीं बना हुआ है, और अब आप क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है, तो इसके लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में FD कर के क्रेडिट कार्ड कैसे बनाते है, इसकी कम्प्लेट जानकारी दी है। वीडियो में बताये तरीके से आप खुद से ही मोबाइल के जरिये क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई कर सकेंगे !

रिवॉर्ड पाने के लिये इस लिंक से क्रेडिट कार्ड बनाये – https://1cardapp.page.link/JC51 या कार्ड बनाते समय यह SANJAY2854 कोड डाले !

रिवॉर्ड पाने के लिये इस लिंक से क्रेडिट कार्ड बनाये – https://1cardapp.page.link/JC51 या कार्ड बनाते समय यह SANJAY2854 कोड डाले !

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !