Pm Kisan Yojna
Table of Contents
Pm Kisan Yojna – अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसान है, और इस योजना की 11 वी क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तो आपके लिये एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। अभी हॉल ही आई खबर के अनुसार सरकार जल्द ही किसानो के खाते में 2000 रूपये डालने वाली है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
हो गया है, Rtf साइन –
योजना के पैसे मिलने से पहले राज्य सरकार को किसानो का डाटा चेक करना होता है, और पता करना होता है की किसान की जानकारी जैसे (आधार न., बैंक अकाउंट न., इत्यादि) सही है या नहीं। तो ये जो प्रोसेस है, इसे राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। और राज्य सरकार ने पात्र किसानों के लिए Rft Sign कर दिया है। तो इसका मतलब है, राज्य सरकार की ओर से योजना के पैसे Approved हो गए है। अब बस केंद सरकार की ओर से पैसे जारी करना बाकि है।
यह भी पड़े – फिर से आ गया आधार OTP से eKYC होने का Option ! ऐसे करे खुद से घर बैठे eKYC !
इस दिन आ सकती है, 11 वी क़िस्त –
देश के लगभग 12 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसान भाइयो के लिये केंद्र सरकार की ओर से एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। कई मीडिया वेबसाइट/पोर्टल के अनुसार बताया जा रहा है, की PM Kisan Yojna की अगली क़िस्त (11 वी क़िस्त) 31 मई को आ सकती है।
ये किसान हो जाये टेंशन फ्री –
ये जो क़िस्त आने वाली है, यह क़िस्त सभी किसानो को नहीं मिलने वाली है, क्यूंकि केंद सरकार ने कई अपात्र किसान के नाम योजना से काट दिए है। तो अगर आप Pm Kisan Portal पर अपना Status चेक करते है, और आपके स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending बताता है, तो आप टेंशन फ्री हो जाये क्यूंकि आपके खाते में पैसे आ जायेंगे।
यह भी पड़े – इस पोर्टल से करे आधार की मदद से एक मिनट में आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ऐसे करे यह कार्ड डाउनलोड !
FTO का मतलब ये होता है –
कई लोगो के स्टेटस में FTO बता रहा है, और FTO का क्या मतलब होता है, इसकी कई लोगो को जानकरी नहीं है। तो आपकी जानकारी के लिये बता दे, FTO का फुल फॉर्म Fund Transfer Order होता है, और इसका मतलब होता है की राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है और सही पाए गए हैं। और सरकार ने लाभार्थी के खाते में पैसे भेजने के आदेश दे दिए हैं।