Krishna Kumar Kunnath Ki Maut Kab Hui?
कृष्णा कुमार कुन्नथ (KK) की मौत कब हुई?
कृष्णा कुमार कुन्नथ (KK) की मौत 31 मई 2022 को रात के समय हो गयी थी। दरशल 53 वर्षीय गायक कथित तौर पर उस होटल में सीढ़ियों से गिर गए जहां वह कोलकाता में संगीत कार्यक्रम के बाद ठहरे थे। सीएमआरआई अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि गायक को मृत लाया गया था।