Masked Aadhaar Card
Masked Aadhaar Card – हम सभी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट में से एक है। लेकिन आजकल आधार से लोगों के साथ धोखाधड़ी भी हो रही है। तो इसी को देखते हुए Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने लोगों को इस धोखाधड़ी से बचने के लिए मास्क आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। तो आइए जानते हैं क्या है मास्क आधार और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
मास्क आधार क्या है –
आजकल कई लोग लोगो का आधार कार्ड लेकर कई तरह के फ्रॉड करने लगे है, तो इसी को देखते हुए UIDAI ने मास्क आधार सर्विस शुरू की है, इस आधार में लास्ट के 4 अंक ही दिखाई देते है बाकि के 8 अंक मास्क आधार में दिखाई नहीं देते है। जनता की सुरक्षा के लिए शुरू के आठ अंक मास्क आधार में छिपा दिए होते हैं। यह ऐसा आधार होता है, जो अगर घूम भी जाता है तो कोई इसका गलत उपयोग नहीं कर सकता है।
यह भी पड़े – मोबाइल की जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है, तो अपनाये ये ट्रिक्स ! नहीं होंगी जल्दी बैटरी खत्म !
ऐसे डाउनलोड करें मास्क आधार –
- मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और लॉगिन पर क्लिक करें।
- यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको फॉर्म में डालना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- सर्विस सेक्शन से ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ पर Do you want a masked Aadhaar?’ विकल्प दिखाई देगा इसको सेलेक्ट कर ले।
- सेलेक्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे, आपका मास्क आधार डाउनलोड हो जाएगा।
- तो इस तरह आप मास्क आधार डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पड़े – आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो तुरंत ऑफ़ कर दे यह सेटिंग !
मास्क आधार में ये पासवर्ड डाले –
जब आप मास्क आधार डाउनलोड करते है, तो इसे ओपन करने के लिये आपको 8 अंक का पासवर्ड डालना पड़ता है। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्म वर्ष को मिलाकर बनता है। जैसे अगर आपका नाम संजय है और आपका जन्म साल 1990 है, तो आपका मास्क आधार का पासवर्ड SANJ1990 होगा।
यह भी पड़े – अब व्हाट्सप्प की मदद से कर सकते है कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट डाउनलोड ! इस नंबर पर करे मैसेज !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !