Phone Update Kaise Kare
Phone Update Kaise Kare – अगर आपका मोबाइल बहुत स्लो चल रहा है, या मोबाइल का स्टोरेज बार बार फूल हो जाता है। या मोबाइल बार बार बंद हो जाता है, तो ऐसी कंडीशन में आपको अपना Phone Update करना चाहिए। क्यूंकि ये जो फ़ोन में हैंग होने, और स्लो चलने की समस्या आती है यह मोबाइल अपडेट न होने की वजह से आती है।
ऐसे करे Phone/Mobile अपडेट –
तो अगर आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर सम्बंधित कोई समस्या आ रही है, और इसकी वजह से आप मोबाइल सही से नहीं चला पा रहे है। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है, वीडियो में आपको जानकारी दी है की कैसे आप फ़ोन अपडेट (Phone Update) कर सकते है।
हमें आशा है आप ऊपर दिया वीडियो देख कर मोबाइल कैसे अपडेट करते है, इसे जान गए होंगे। पर फिर भी अगर आपको अपना मोबाइल अपडेट करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
यह भी पड़े –
- मोबाइल की जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है, तो अपनाये ये ट्रिक्स ! नहीं होंगी जल्दी बैटरी खत्म !
- आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो तुरंत ऑफ़ कर दे यह सेटिंग !