WhatsApp New Features
Table of Contents
WhatsApp New Features – व्हाट्सप्प अपने बीटा वर्जन में छोटे-छोटे कई फीचर्स को टेस्ट कर रहा है, और ये फीचर्स जल्द ही आपको व्हाट्सप्प एप्प पर देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए आइये जानते है, व्हाट्सप्प के इन नये फीचर्स के बारे में और देखते है, इन नये फीचर्स में आपको क्या क्या देखने को मिल सकता है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
एडिट मैसेज फीचर –
Whatsapp पर मैसेज करते वक्त अगर हमसे कोई गलत मैसेज लिखा जाता है, और मैसेज सेंड हो जाता है। तो इसे ठीक करने के लिये हम मैसेज डिलीट करते है। या मैसेज के रिप्लाई में सही लिखकर सेंड करते है, और इससे कई बार मैसेज का कोई गलत मतलब निकाल लेता है।
पर क्या आप जानते है, जल्द ही आपको Whatsapp पर मैसेज एडिट करने का ऑप्शन मिलने वाला है। याने की अब आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। जिससे मैसेज में कुछ गलत लिखा जाने पर आप मैसेज को पूरा डिलीट करने की जगह एडिट कर सकेंगे और इससे आपको मैसेज डिलीट करने की जरुरत नहीं होंगी।
यह भी पड़े – अब व्हाट्सप्प की मदद से कर सकते है कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट डाउनलोड !
कवर फोटो फीचर –
जिस तरह से आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल के साथ एक कवर फोटो ऐड करते हैं। ऐसा ही ऑप्शन अब आपको वॉट्सऐप पर भी मिलेगा। हालांकि, यह फीचर वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा. इसमें आपकी प्रोफाइल फोटो के पीछे कवर फोटो दिखाई देंगी।
स्टेटस रिप्लाई इंडिकेटर –
अगर अभी कोई आपके स्टेटस पर रिप्लाई करता है, तो इसका नोटिफिकेशन्स दूसरे मैसेज की तरह ही दिखाई देता है। पर जल्द ही स्टेटस पर रिप्लाई का नोटिफिकेशन बदल जाएगा। क्यूंकि कंपनी मैसेज रिप्लाई के लिए एक अलग से इंडिकेटर तैयार कर रही है। और यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है।
मैसेज रिएक्शन –
अभी कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने मैसेज पर रिएक्शन का फीचर्स ऐड किया था जिससे यूजर्स किसी भी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन देकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर सकते हैं। पर अभी आपको इमोजी रिएक्शन में 4 ऑप्शन की जगह इससे भी ज्यादा इमोजी रिएक्शन देखने को मिलेंगे।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !