Halala Kya Hota Hai
हलाला क्या होता है ?
हलाला (Halala) मौजदा मुस्लिम पर्सनल लॉ के प्रावधानों के अनुसार अगर किसी मुस्लिम महिला का तलाक हो चुका है और वह उसी पति से दोबारा निकाह करना चाहती है। तो उसे पहले किसी और शख्स से शादी कर एक रात गुजारनी होती है. इसे निकाह हलाला कहते हैं। हालांकि, इस्लामिक स्कॉलर्स के मुताबिक हलाला के इस नियम को मौलवियों ने अपनी मर्जी से तोड़ा-मरोड़ा है।
यह भी पड़े –