Sologamy Meaning in Hindi
Sologamy – आजकल महिलाओ से जुड़ा एक नया शब्द जिसे Sologamy (सोलोगैमी) कहते है, बहुत प्रचलित हो रहा है। लेकिन कई लोग को इस शब्द का क्या मतलब होता है, पता नहीं है। तो चलिये जानते है, सोलोगैमी किसे कहते है और इसका क्या मतलब होता है।
Sologamy Meaning in Hindi?
सोलोगैमी को ओटोगैमी भी कहते हैं और इसका मतलब होता है किसी व्यक्ति का खुद से ही शादी कर लेना। सोलोगैमी को हम सेल्फ मैरिज (Self Marriage) भी कह सकते है। बाकि यह शब्द ज्यादातर महिलाओ के लिये यूज किया जाता है। वैसे तो Sologamy का बहुत कम सुनने को मिलता है, बाकि कहा जा रहा है गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु जिसकी उम्र 24 साल हैं वह 11 जून को Sologamy करने वाली है।
यह भी पड़े –