Har Ghar Tiranga – इस केम्पेन से जुड़ कर पाये फ्री में सरकार से सर्टिफिकेट ! ऐसे जुड़े इस केम्पेन से।

  • Comments Off on Har Ghar Tiranga – इस केम्पेन से जुड़ कर पाये फ्री में सरकार से सर्टिफिकेट ! ऐसे जुड़े इस केम्पेन से।
  • Har Ghar Tiranga MyGov portal

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga, MyGov, Portal,

Har Ghar Tiranga – जैसा की आप लोग जानते होंगे, इस 15 अगस्त को देश को आजाद हुए 75 साल पुरे हो रहे है। तो इसी को देखते हुए सरकार एक केम्पेन चला रही है। और यह केम्पेन का नाम “हर घर तिरंगा” रखा गया है। इस केम्पेन से कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप इस केम्पेन से जुड़ सकते है, और कैसे इस केम्पेन में भाग ले सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

इस पोर्टल द्वारा चलाया जा रहा है, यह केम्पेन –

ये जो “हर घर तिरंगा” केम्पेन है, यह सरकार द्वारा ही MyGov पोर्टल के माध्यम से चलाया जा रहा है। MyGov यह सरकार का ही एक ऑफिसियल पोर्टल है। MyGov पोर्टल यह सरकार का नागरिक से बातचीत करने का एवं जुड़ाव करने का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। इस पोर्टल के माध्यम से आप सरकार से इंटरैक्ट कर सकते है।

यह भी पढ़े – अब बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते है Gmail ! आज ही सेटिंग में ऑन कर दे इस ऑप्शन को

केम्पेन में भाग लेने से ये मिलेगा आपको –

अगर आप “Har Ghar Tiranga” केम्पेन से जुड़ते है, तो इसके बदले आपको Mygov की तरफ से एक Certificate दिया जाता है। और साथ ही आप जिस लोकेशन पर ऑनलाइन तिरंगा लगाना चाहते है, वहा पर आप तिरंगा भी लगा सकते है।

कम्पैन से जुड़ने के लिये ये चीजों की होंगी जरुरत –

इस केम्पेन से जुड़ने के लिये आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको ये जानकारी जैसे अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपनी लोकेशन बताना होगा। इसके अलावा आपको 13 से 15 अगस्त के बिच में तिरंगा के साथ फोटो खींच कर Har Ghar Tiranga की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

यह भी पढ़े – खुसखबरी अब ये सभी स्टेट के लोग बना सकते है, घर बैठे आयुष्मान कार्ड ! ऐसे बनाये Aadhaar की मदद.

ऐसे भाग ले “हर घर तिरंगा” केम्पेन में –

तो अगर आप “हर घर तिरंगा” केम्पेन से जुड़ना चाहते है, और इस केम्पेन में पार्टिसिपेट करना चाहते है, तो ऐसे में आप इस https://harghartiranga.com/ पोर्टल पर जा सकते है, और पोर्टल के माध्यम से इस केम्पेन से जुड़ सकते है। पोर्टल के माध्यम से इस केम्पेन से कैसे जुड़ते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !