Vijayi Vishwa Tiranga Pyara Kisne Likha
Table of Contents
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा किसने लिखा?
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गाना श्यामलाल गुप्ता जी ने लिखा था।
श्यामलाल लाल गुप्ता का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
श्यामलाल लाल गुप्ता का जन्म 16 सितम्बर 1983 कानपुर के नर्वल गांव में हुआ था.
श्यामलाल लाल गुप्ता के माता-पिता का क्या नाम था?
श्यामलाल लाल गुप्ता के पिता का नाम विश्वेश्वर प्रसाद और मां का नाम कौशल्या देवी था।
श्यामलाल गुप्ता ने झंडा ऊंचा गीत की रचना कब की थी ?
श्यामलाल गुप्ता ने झंडा ऊंचा गीत की रचना 3 मार्च 1924 को की थी.
झंडा ऊंचा रहे हमारा गाने से जुड़े कुछ तथ्य –
श्यामलाल गुप्ता जी जलिया वाले बाग़ हत्या कांड से बहुत आहत थे. इसीलिए उन्होंने इस काण्ड में मारे गए लोगों की याद में उन्होंने “झंडा ऊंचा रहे हमारा” गीत की रचना की थी. आपको बता दें, जब उन्होंने पहली बार यह लाइनें पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के सामने गाईं तो पंडित नेहरु भावुक हो उठे और श्यामलाल गुप्ता जी को अपने गले से लगा लिया था.
श्यामलाल गुप्ता से जुड़े कुछ रोचक तथ्य –
- श्यामलाल गुप्ता बहुत ही साधारण परिवार से थे उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता था.
- देश की आजादी के लिए उन्होंने सन 1921 में यह संकल्प लिया था कि जब तक भारत देश आजाद नहीं हो जाएगा तब तक वह नंगे पैर ही रहेंगे.
- श्याम लाल गुप्ता नमक आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन समेत कई आंदोलन में भी शामिल रहे.