UPI Limit – SBI सहित इन बैंको में 1 दिन में इतने रू का कर सकते है, UPI ट्रांसेक्शन ! ये है इन सभी बैंको की लिमिट

  • Comments Off on UPI Limit – SBI सहित इन बैंको में 1 दिन में इतने रू का कर सकते है, UPI ट्रांसेक्शन ! ये है इन सभी बैंको की लिमिट
  • Bank Banking SBI Unified Payments Interface UPI

UPI Limit

UPI, Unified Payments Interface, SBI, Bank, Banking,

UPI Limit – यूपीआई (Unified Payments Interface) आज के समय में सबसे तेज और आसान पैमेंट का माध्यम बन गया है। हालांकि, इससे एक दिन में एक सीमा तक ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। और ये जो ट्रांजेक्शन लिमिट होती है ये बैंक पर निर्भर होती है, तो आज हम आपको बताने वाले है. की आप एक दिन में कौन सी बैंक में कितने रूपये का UPI ट्रांजेक्शन कर सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

एक दिन में 10 बार ही भेज सकते है पैसे –

UPI के माध्यम से पैसे भेजने वाले यूजर दिन भर में एक बैंक अकाउंट से सिर्फ 10 बार ही पैसे भेज सकते है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह सुचना एक सर्कुलर जारी करके बताई थी।

यह भी पढ़े – SBI खाताधारकों के लिये खुशखबरी ! SBI ने शुरू की WhatsApp Banking ऐसे एक्टिवेट करे इसे

ये है इन बैंको की एक दिन की UPI लिमिट –

निचे अब हम आपको कुछ बड़े बैंकों की UPI ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में बताने वाले हैं। जिसे वे एक दिन में कर सकते है। ट्रांजेक्शन लिमिट का मतलब एक बार में किए गए लेनदेन और डेली लिमिट का मतलब पूरे दिन भर में किये गये कुल रूपये से है।

State Bank Of India

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI की यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा 1 लाख रुपये है। इसके अलावा इसकी डेली लेनदेन की सीमा भी 1 लाख रुपये ही है।

ICICI Bank –

आईसीआईसीआई बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा और डेली लिमिट 10,000-10,000 रुपये है। हालांकि, गूगल-पे यूजर्स के लिए दोनों लिमिट 25,000 रुपये हैं।

यह भी पढ़े – अब व्हाट्सप्प की मदद से कर सकते है कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट डाउनलोड ! इस नंबर पर करे मैसेज

Bank of India –

बैंक ऑफ इंडिया की भी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये निर्धारित है।

Punjab National Bank –

पंजाब नेशनल बैंक की ट्रांजेक्शन लिमिट 25,000 रुपये है, जबकि डेली यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 50,000 रुपये तय की गई है।

HDFC Bank –

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC में यूपीआई ट्रांजेक्शन और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है। हालांकि, नए ग्राहक को पहले 24 घंटे तक केवल 5,000 रुपये ही ट्रांजेक्शन करने की अनुमित होती है।

Axis Bank –

एक्सिस बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

यह भी पढ़े – इस क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है, फ्री में ATM से पैसे ! 48 दिन तक नहीं लगता कोई

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !