Saving Account
Saving Account – अगर आपको एक ऐसा बैंक चाहियें, जिसमे बिना FD के सिर्फ Saving अकाउंट में पैसे रखने पर हाई इंट्रेस्ट मिलता रहे। तो ऐसे में आपके लिये IDFC का सेविंग अकाउंट बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। IDFC बैंक में पैसे रखने पर आपको 6% प्रतिवर्ष के हिसाब से इंट्रेस्ट मिलता है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
यह बैंक दे रही है, Saving Account पर 6% इंट्रेस्ट –
IDFC First Bank आपको अपने Saving Account पर 6% प्रतिवर्ष के हिसाब से इंट्रेस्ट देता है। इसके अलावा इस बैंक अकाउंट की एक और खास बात है, की इसमें आपको जो इंट्रेस्ट मिलता है, वह मंथली आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। पर इस सेविंग अकाउंट में आपको कम से कम 25000 रूपये रखना होगा।
यह भी पढ़े – SBI सहित इन बैंको में 1 दिन में इतने रू का कर सकते है, UPI ट्रांसेक्शन ! ये है इन सभी बैंको की लिमिट
इसके अलावा ये फायदे भी है इस अकाउंट में –
- 6% इंट्रेस्ट वो भी मंथली क्रेडिट के साथ।
- लाइफटाइम फ्री Visa डेबिट कार्ड।
- फ्री ATM विथड्रावल।
- 2 लाख डेली ATM लिमिट।
- पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस।
Account खोलने के लिये ये डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत –
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये)
- पैन कार्ड या फॉर्म 60
- पर्सनल डिटेल्स (जैसे नाम, पता आदि)
- विडियो Kyc के लिये इन्टरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन
ऐसे खोले IDFC Bank में Saving Account –
तो अगर आप IDFC Bank में अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है, तो निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है और अपना सेविंग अकाउंट खोल 6% तक इंट्रेस्ट कमा सकते हो। लिंक पर क्लिक कर के फॉर्म कैसे भरते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो भी देख सकते है। वीडियो में आपको अकाउंट खोलने की कम्प्लेट जानकारी मिल जाएंगी।
Account खुलवाने के लिये क्लिक करे – Click Here
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !