Jio Partner Business Idea – Jio पार्टनर बन घर से करे काम ! मोबाइल से काम करके कमाये हजारो रूपये

Jio Partner Business Idea

Jio Partner Business Idea, Jio, Business Idea, Business, New Business Idea, Low Investment Business Idea,

Jio Partner Business Idea – देश की ऐसी बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया है, जिन से जुड़ कर आप घर बैठे हजारो में कमाई कर सकते है। पर समस्या यह है, की हमें इन कंपनी से जुड़ कर कमाई कैसे करना है, इसकी जानकारी नहीं होती है। तो इसी को देखते हुए आज हम आपको बताने वाले है, की कैसे आप Jio के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। और कैसे मोबाइल पर काम कर के हजारो रूपये कमा सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

Jio Partner बन करे बिज़नेस शुरू –

जिओ (Jio) के जरिये आप जिस तरीके से बिज़नेस शुरू कर सकते है, वह तरीका है Jio Pos Lite एप्प। आप इस एप्प की मदद से Jio के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो चलिये देखते है, इन एप्प की सहायता से आप किस तरीके का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े – इस बैंक में मिल रहा है, Saving अकाउंट पर 6% इंटरेस्ट ! ऐसे खोले यह सेविंग अकाउंट

Jio के साथ जुड़ कर सकते है, ये सभी काम –

जिओ Jio Pos Lite एप्प से जुड़कर आप Recharge, Jio New Sim Activation, Jio Fiber Lead Capture, Sim Home Delevery, Device Solutions आदि सुविधाए लोगो को दे सकते है। और ये सभी काम ऐसे है, जिसे आप मोबाइल से ही कर सकते है।

Jio Partner बनने के लिये ये चीजों की होंगी जरुरत –

Jio पार्टनर बनने के लिये आपके पास Jio सिम होना चाहिये साथ ही एक अच्छी कंडीशन का स्मार्टफोन होना चाहिये। इसके अलावा आपके पास Aadhaar Card (आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये) पैन कार्ड और Bank Account नंबर होना चाहिये। अगर आपके पास ये चीजे होती है। तो आप Jio Partner बन सकते है।

यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !

इतनी कमाई कर सकते है, Jio से जुड़ कर –

अगर आप Jio के साथ जुड़ते है, और Jio Pos Lite एप्प से किसी का भी रिचार्ज करते है, तो बदले में आपको 4% कमीशन दिया जाता है। अगर आप किसी कस्टमर का 200 रूपये का रिचार्ज करते है, तो आपको 8 रूपये कमीशन मिल जाएगा। और अगर बात करे New Sim Activation की तो अगर आप 1 सिम एक्टिव या पोर्ट करते है, तो आपको 150 रूपये तक कमीशन मिल जाता है।

ऐसे बने JioPOS Lite के Partner –

JioPOS Lite का पार्टनर आप खुद से ही बन सकते है, JioPOS Lite का पार्टनर आप खुद से कैसे बन सकते है, इसके लिये आप निचे दिया गया Video Watch कर सकते है। वीडियो में आपको Jio Partner बनने की कम्प्लेट जानकारी मिल जाएँगी।

यह भी पढ़े – बिना एक रूपये लगाये शुरू करे ग्रोमो एप्प के साथ यह काम ! घर बैठे मोबाइल से कमा सकते है, 50 हजारो रूपये तक

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !