Bank
Bank – आपके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है येे पता लगाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सर्विस और SMS से अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन सर्विस का यूज नहीं करते।
तो ऐसे लोगों के लिए लगभग सभी बैंकों ने मिस्ड कॉल सर्विस शुरू की हुई है इसलिए हम आपको सभी बैंकों के मिस कॉल नंबर बता रहे हैं जिसके जरिए उस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही बैलेंस की डिटेल एक SMS के जरिए फोन पर आ जाती है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
कॉल कर के पता कर सकते है Bank बैलेंस –
आज के समय में ऐसे बहुत से तरीके आ गए है, जिसके जरिये आप बिना बैंक जाये घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। तो अगर आप कॉल कर के बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है, तो निचे दिए बैंको के नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर सकते है और कभी भी कॉल कर के अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से करना होगा कॉल –
Bank बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल उस नंबर से देना होगा, जो बैंक में रजिस्टर्ड है। यदि आपका पहले से बैंक में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है। तो पहले आप अपने बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा ले। इसके बाद आप इस मिस्ड कॉल सर्विस से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
ये है बैंको के बैलेंस inquiry नंबर –
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिस कॉल नंबर : SBI बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने करने के लिए 18001122111 या 18004253800 पर कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है
- Punjab National Bank balance enquiry number : पंजाब नेशनल बैंक के बैंक एकाउंट की बैलेंस इन्क्वारी के लिए 18001802222 या 01202490000 पर कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
- UCO Bank के कस्टमर अपना बैलेंस चेक करने के लिए 09278792787 इस नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं
- Bank Of India : बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर को अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 09015135135 पर मिस कॉल करना है।
- Bank Of Baroda : बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए 09223011311 इस नंबर पर मिस कॉल करना है
- Andhra Bank : आंध्रा बैंक के कस्टमर रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 09223011300 कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं |
- Allahabad Bank : इलाहाबाद बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09224150150 इस नंबर पर कॉल करके बैलेंस पता कर सकते हैं |
- Axis Bank : एक्सिस बैंक के कस्टमर को बैलेंस पता करने के लिए इस नंबर पर 18004195959 कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं |
- Bandhan Bank : बंधन बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए 18002588181 इस नंबर पर कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं |
- RBL Bank : आरबीएल बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें 18004190610 |
- Canara Bank : केनरा बैंक कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर 09015483483 मिस कॉल देना है |
यह भी पढ़े – चुटकियों में डाउनलोड होगा शॉर्ट्स वीडियो, जानिए आसान तरीका
- Dena Bank : देना बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल देना होगा 09289356677 |
- Indian Bank : इंडियन बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए 09289592895 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें |
- Central Bank Of India : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए 09222250000 इस नंबर पर मिस कॉल करें।
- Kotak Mahindra Bank : कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर को इस नंबर पर कॉल करके बैलेंस इंक्वारी चेक कर सकते 18002740110 है |
- ICICI Bank : आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल देना होगा 02230256767
- HDFC Bank : एचडीएफसी बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल करना होगा 18002703333 |
- IDBI Bank : आईडीबीआई बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए 18008431133 इस नंबर पर मिस कॉल करें |
- Yes Bank : यस बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस कॉल करना होगा 09223920000 |
- United Bank of India : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल से यह USSD कोड *99*63# या *99# Dial करना है |
- Vijaya Bank : विजया बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800 266 5555 पर मिस कॉल करना होगा |
- Bharatiya Mahila Bank : भारतीय महिला बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा 0921 2438 888 |
- Federal Bank : फेडरल बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 8431900900 पर कॉल करें |
यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !
- Indian Overseas Bank : इंडियन ओवरसीज बैंक के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल देना होगा 04442220004 |
- IDFC First Bank : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कस्टमर स्कोप बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल देना होगा 18002700720 |
Bank of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए इस 18002334526 नंबर पर कॉल करें
- Induslnd Bank : इंडस्लैंड बैंक के कस्टमर को बैंक अकाउंट बैलेंस जाने के लिए इस नंबर 18002741000 पर मिस कॉल करें |
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !