Amazon Shopping
Amazon Shopping – अगर आप चाहते हैं कि Flipkart और Amazon समेत अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर खरीदारी करते समय आप हजारों रुपये की बचत कर लें तो ऐसा मुमकिन है. दरअसल कुछ टिप्स हैं जो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बेहतरीन डील दिलवा सकते हैं और आपकी हजारों रुपये की बचत करवा सकते हैं. अगर आप भी शॉपिंग से जुड़ी हुई इन टिप्स को आजमाना चाहते हैं तो आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये टिप्स।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
इस तरीके से Amazon से शॉपिंग करे –
आपको डायरेक्ट Amazon वेबसाइट/एप्प से शॉपिंग नहीं करना चाहिये। बल्कि शॉपिंग करने के लिये CashKaro App का यूज करना चाहिये। अगर आप CashKaro एप्प के जरिये शॉपिंग करते है, तो आपको Cashkaro की तरफ से कैशबैक दिया जाता है। और इस तरह आप शॉपिंग कर के पैसे बचा सकते है। Cashkaro एप्प के जरिये आप Flipkart, Amazon सहित कई अन्य वेबसाइट से शॉपिंग कर पैसे बचा सकते है।
यहाँ से Cashkaro App डाउनलोड करे – https://cashkaro.com?r=5132385&fname=Sanjay+Pathekar
Working Day में शॉपिंग करें –
कभी भी आप वीक एन्ड पर Shopping ना करें या सेल आने का इन्तजार ना करें क्योंकि इस दौरान सामान जल्दी खत्म होता है और इनकी कीमत भी तेजी से बढ़ती है. अगर आप चाहते हैं कि आपको सबसे कम कीमत पर सामान मिले तो इसके लिए आपको Working Day में ही खरीदारी करनी चाहिए, ये वो समय होता है जब आप ऑनलाइन शॉपिंग में तगड़ी बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !
क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल –
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग में आपको तगड़ा डिस्काउंट दिला सकता है, दरअसल क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा ऑफर मिलने संभावना होती है ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
ऑफर चेक कर के शॉपिंग करे –
समय समय पर शॉपिंग कंपनी प्रोडक्ट पर कई तरह के ऑफर चलाती है। और इसका फायदा आपको उठाना चाहिये। और जब भी आप Shopping करते है, तो उससे पहले उस प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर पर एक बार नजर मार लेना है और उसके बाद ही शॉपिंग करना चाहिये। ऐसा करके आप कई बार शॉपिंग पर 5 से 10 % तक डिस्काउंट पा सकते है।
यह भी पढ़े – कम बजट में अच्छा सा Laptop लेना चाहते है। तो एक बार जरूर देख ले HP का यह Laptop
प्रोडक्ट की तुलना कर के ख़रीदे –
अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट की प्राइस की तुलना अन्य साइट्स के प्राइस से जरूर करना चाहिए, कई बार आपको सेम प्रोडक्ट बेहद ही किफायती कीमत में मिल जाता है. आपको हमेशा दूसरी साइट्स पर भी नजर बनाकर चलनी चाहिए ये एक बेहद ही कारगर तरीका है जो आपके काफी काम आ सकता है. अगर आप ये टिप्स आजमाकर देखेंगे तो पाएंगे कि असल में ये काम करती हैं और इनका इस्तेमाल करना आप आसानी से कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !