Fraud – ऑनलाइन फ्रॉड हो गया हैं, तो बिना पुलिस स्टेशन जाए ऐसे करें घर बैठे शिकायत ! Amazon Fraud etc

  • Comments Off on Fraud – ऑनलाइन फ्रॉड हो गया हैं, तो बिना पुलिस स्टेशन जाए ऐसे करें घर बैठे शिकायत ! Amazon Fraud etc
  • Amazon Cyber Crime Fraud

Fraud (Amazon Fraud etc)

Fraud, Amazon, Cyber Crime,

Fraud – आज कल मोबाइल पर तरह तरह के मैसेज और कॉल आते है, और हमें लॉटरी का, जॉब का और कई तरह का झाँसा देकर हमारे से फ्राड कर देते है। या परिवार में ऐसे कई लोग होते है, जो इनके झांसे में आ जाते है। तो अगर आपके साथ भी या आपके परिवार में किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है।

तो इस पोस्ट में बने रहे, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की अगर आपके साथ या आपके जान पहचान के किसी व्यक्ति के साथ अगर किसी तरह का साइबर (ऑनलाइन) फ्राड होता है, तो इसकी शिकायत आप कैसे घर बैठे कर सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

घर बैठे ही कर सकते है, ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत –

कोई भी ऐसा क्राइम जो कंप्यूटर, इंटरनेट, या किसी और टेक्नोलॉजी का यूज कर के किया जाता है, ऐसे क्राइम को साइबर क्राइम कहा जाता है। तो अब अगर आपके साथ कोई साइबर क्राइम (फ्रॉड) होता है, तो इसकी शिकायत करने के लिये पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही इसकी शिकायत कर सकते है।

यह भी पढ़े – ऐसे करे म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट ! मंथली 11000 रूपये आते रहेंगे ! और इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता चलेगा।

सरकार ने लांच किया साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल –

आजकल हर दिन कई लोग फ्रॉड के शिकार जैसे KBC lottery, Whatsapp lottery या Amazon Fraud आदि के शिकार हो रहे है। तो इसी को देखते हुए सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, इस पोर्टल का नाम https://cybercrime.gov.in/ है, इस पोर्टल पर आप कई तरह के साइबर क्राइम की शिकायत घर बैठे ही कर सकते है।

ये सभी फ्रॉड की कर सकते है शिकायत –

  • बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने की।
  • ऑनलाइन धमकी की।
  • बॉल अश्लीलता, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार एवं योन शोषण की।
  • आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड करने की।
  • ब्लैकमेल करने/परेशान करने की।

यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !

ऐसे करे पोर्टल पर साइबर क्राइम की रिपोर्ट –

तो अगर आपके साथ भी किसी तरह का फ्रॉड हो गया है, और आपको समझ नहीं आ रहा है की आप इसकी शिकायत कैसे करे ! तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है, वीडियो में कम्प्लीट जानकारी दी है, की कैसे आप आपके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत कर सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !