Old Phone : इन चीजों में करे पुराने फोन का यूज, काफी स्मार्ट हो जाएँगी आपकी लाइफस्टाइल

  • Comments Off on Old Phone : इन चीजों में करे पुराने फोन का यूज, काफी स्मार्ट हो जाएँगी आपकी लाइफस्टाइल
  • phone Smartphone Tips

Old Phone

Smartphone, Tips, Mobile,

Old Phone : एक समय ऐसा था जब लोग स्मार्टफोन के सपने देखा करते थे। लेकिन आज समय काफी बदल गया है। आज शायद ही ऐसी कोई फॅमिली होंगी जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होगा। आज के समय में लगभग हर फॅमिली में 2 से 3 स्मार्टफोन होते है। और इसी वजह कुछ पुराने स्मार्टफोन घर में वैसे ही पड़े होते है, उनका कोई यूज नहीं होता है। तो अगर आपके पास भी कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो अब आप इसका भी यूज कई कामो में कर सकते है। और अपनी लाइफस्टाइल को स्मार्ट बना सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

सिक्योरिटी कैमरा की तरह यूज करें

अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप उसे कैमरा के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। फ़ोन को कैमरा की तरह यूज करने के लिये आपको प्ले स्टोर से सिक्योरिटी कैमरा एप्प डाउनलोड कर लेना है, और एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे Gmail आईडी से कनेक्ट कर देना है। और फिर इसी एप्प को दूसरे फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है, और उसे भी उसी जीमेल आईडी से कनेक्ट कर लेना है। अब आपके दूसरे फ़ोन में पहले मोबाइल का कैमरा दिखने लगेगा। तो इस तरह आप अपने पुराने फ़ोन को कैमरे में बदल सकते है।

यह भी पढ़े – अमेज़न/फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर पुराने फ़ोन बेच कर भी कमा सकते है, मोटा पैसा ! इन वेबसाइट पर बिकते है, पुराने फ़ोन

डिजिटल क्लॉक बना ले –

आप अपने पुराने फ़ोन को डिजिटल क्लॉक का रूप दे सकते है, और इसे कही पर भी रख सकते है, इसके लिये आपको Play Store से कोई भी Digital Clock (घड़ी) एप्प डाउनलोड कर लेना है। और बस आपका फ़ोन एक डिजिटल क्लॉक का रूप ले लेंगा। और अब आप इसे कही पर भी चाहे ऑफिस हो या घर कही पर भी रख सकते है। इससे आपके घर/ऑफिस की भी सोभा बढ़ेंगी और आप इसी से समय समय पर अलार्म भी लगा सकते है।

रेडिओ में बदल ले –

अगर आपको संगीत /रेडिओ या ऑडियो बुक सुनना पसंद है, तो ऐसे में आप अपने पुराने फ़ोन को एक ऑडिओ डिवाइस में बदल सकते है। और मोबाइल में अपनी मनपसंद के गाने, ऑडियो बुक डाउनलोड कर समय समय पर सुन सकते है। आप चाहे तो मोबाइल में न्यूज़ चैनल (रेडिओ) भी चला सकते है, और मार्किट में क्या चल रहा है, इसके बारे में अपडेट भी रह सकते है। तो इस तरह आप अपने फोन को एक ऑडिओ डिवाइस में भी बदल सकते है।

यह भी पढ़े – मोबाइल की जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है, तो अपनाये ये ट्रिक्स ! नहीं होंगी जल्दी बैटरी खत्म !

Wifi Router के जैसे यूज करे –

अगर आप Laptop या कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते है। तो इसके लिए आपको Laptop/Compter में WIfi केबल लगाना पड़ता है, या फिर मोबाइल से Wifi देना पड़ता है। या फिर एक अलग से Wifi Router लेना पड़ता है। तो ऐसी स्थति में आप पुराने फ़ोन का यूज कर सकते है। आप अपने पुराने फ़ोन में sim दाल कर इसे एक Wifi Router के जैसे यूज कर सकते है।

खेल सकते हैं Game

अगर आपको गेम खेलने का शौक है और आप अपने नए फोन में बड़े स्टोरेज वाले गेम इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने पुराने स्मार्टफोन में आप लौ स्टोरेज वाले गेम जैसे ludo, chess आदि डाउनलोड कर सकते है। और माइंड फ्री करने के लिये समय समय पर गेम खेल सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

यह भी पढ़े – आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो तुरंत ऑफ़ कर दे यह सेटिंग !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !