Amazon Product – ख़रीदे Rechargeable LED लाइट ! लाइट नहीं होने पर जलते रहेगा 4 घंटे तक

  • Comments Off on Amazon Product – ख़रीदे Rechargeable LED लाइट ! लाइट नहीं होने पर जलते रहेगा 4 घंटे तक
  • Amazon Product LED Light Philips

Amazon Product

Amazon Product, LED, Philips, Light,

Amazon Product – हमारे घर पर ऐसे बल्ब (Light) होते है, जो बिजली जाने पर बंद हो जाते है, लेकिन आज के समय में मार्किट में इसका भी समाधान आ गया है। अब कुछ ऐसे बल्ब भी आ गये हैं, जो लाइट जाने के बाद भी जलते रहते है। आप इन बल्ब को Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इन बल्बों में एक बैटरी लगी होती है, जो बल्ब ऑन करने पर आटोमेटिक चार्ज होने लगती है। और लाइट जाने पर अपने आप ऑन हो जाती है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

कभी भी चले जाती है बिजली –

भले ही आज हमने बहुत विकाश कर लिया है, पर आज भी ऐसी कई जगह है, जहा पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं होती है। और कभी कभी ऐसा भी होता है, की हमारे घर की लाइट कुछ तार टूटने की वजह से, शॉट सर्किट होने पर या तेज बारिश आने पर घर की बिजली चले जाती है। और फिर हमें अंधेरे में रहना पड़ता है, या मोमबत्ती, दिया आदि जलाना पड़ता है, जिससे हमें काफी परेशानी होती है।

यह भी पढ़े – Amazon – ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आजमाये ये तरीके ! शॉपिंग पर इस तरह बचा सकते है हजारो रूपये

मार्किट में Rechargeable LED लाइट भी आ गये –

समस्या को देखने पर मार्किट में आजकल उन समस्या का समाधान आने लगा है। और इसी तरह लाइट जाने की समस्या को देखते हुए मार्किट मे Rechargeable LED लाइट भी आने लगे है। इन लाइट की खासियत है, की ये बिजली जाने पर भी जलते रहते है। तो अगर आप बिजली जाने की समस्या से बचना चाहते है, तो ऐसे में Rechargeable LED लाइट का यूज कर सकते है।

ऐसे काम करता है, Rechargeable LED लाइट –

इन बल्ब में एक बैटरी लगी होती है, जो बिजली रहने पर आटोमेटिक चार्ज होती रहती है, साथ ही बल्ब में एक आटोमेटिक सिस्टम भी होता है। जिससे अगर लाइट चली भी जाती है, तो वह अपने आप ऑन हो जाता है। और बिजली नहीं रहने पर भी बिना किसी पावर सोर्स के जलते रहता है।

यह भी पढ़े – Laptop On Amazon – कम बजट में अच्छा सा Laptop लेना चाहते है। तो एक बार जरूर देख ले HP का यह Laptop

यहाँ से खरीद सकते है इन बल्ब को –

आजकल कई कम्पनिया रिचार्जेबल LED बल्ब बनाने लगी है। और ये बल्ब आप इ-कॉमर्स वेबसाइट Amazon / Flipkart आदि दे खरीद सकते है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको कई कंपनी के बल्ब देखने को मिल जाते है। बाकि आपकी जानकारी के लिये बता दे Philips का 8W वाला एक बल्ब आप 459 रुपये में खरीद सकते हैं। इस बल्ब में आपको 2000mAh की बैटरी मिल जाती है, जो एक बार चार्ज होने पर बिजली न रहने पर भी 4 घंटे तक चल जाती है।

अगर आप Philips का 8W का एक बल्ब लेते है तो 409 रु का तथा दो लेते है तो 729 का और 4 लेते है तो 1426 रू का मिल जाता है। और भी दूसरे लाइट के बारे में जानने के लिये आप निचे दिए Shop Now बटन पर क्लिक कर सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

यह भी पढ़े – Amazon से फ्री में कर सकते है लाखो में कमाई ! ऐसे करे Amazon से जुड़ कर यह बिज़नेस

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !