अगर आप भी PVC Aadhar बनवाकर घर पर बुलवाना चाहते है, तो निचे बताये तरीके से बुलवा सकते है !
PVC Aadhar Card
PVC Aadhaar Card – UIDAI ने हॉल ही में आधार कार्ड को एक नया रूप दिया है, जिसे PVC Aadhar के नाम से जानते है ! यह कार्ड एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड होता है ! जो की मजबूत होता है, और ख़राब भी नहीं होता है। अगर आपका भी आधार कार्ड बना है, और आपके पास आधार का PVC रूप नहीं है, और इसे बनाना चाहते है। तो निचे बताए तरीके से आप इसे बनवा सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
आधार PVC कार्ड के लिए 50 रू शुल्क देना होगा –
आधार का PVC कार्ड यह बनवाने के लिए आप को 50 रूपये देना पड़ता है ! अगर आप 50 रूपये देने के लिये तैयार है ! तो आप यह कार्ड को बनवा कर अपने घर पर पोस्ट ऑफिस के जरिये मगा सकते है। चलिए आइये जानते है, यह कार्ड आपको कैसे बनवाना है !
यह भी पढ़े – Aadhaar UIDAI पोर्टल में आया नया ऑप्शन ! अब सभी को करना होगा यह काम
ऐसे बनाये Aadhar PVC Card –
- इस पोर्टल पर विजिट करे – https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php
- विजिट करने के बाद आप अपने आधार कार्ड सम्बंधित जानकारी दाल ले, जैसे आधार कार्ड नंबर, कोई भी चालू मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड !
- इसके बाद आपको एक बटन Send OTP कर के दिखाई देंगी, आप उस पर क्लिक कर दे !
- इसके बाद आपके द्वारा एंटर किया मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा ! आप उस OTP को एंटर कर दे और Next बटन पर क्लिक कर दे !
- इसके बाद आपको 50 रूपये Pay करना होगा, जैसे ही आप 50 रूपये Pay कर देंगे ! आपको एक SRN नंबर (Service Request Number) मिल जाएगा और आपका PVC आधार भी बुक हो जाएगा !
- और कुछ ही दिनों में आपके घर PVC आधार आ जाएंगा ! तो इस तरह आप PVC आधार बनवा, घर पर बुलवा सकते है !
यह भी पढ़े – क्या UPI पेमेंट पर देना होगा चार्ज ! सरकार ने ट्वीट कर दी जानकरी
आधार PVC बनवाने में परेशानी आ रही है, तो ऐसे बनवाये –
अगर आपको ऊपर बताई स्टेप्स अच्छे से समझ नहीं आ रही है, और आधार PVC बनवाने में परेशानी आ रही है। तो आप निचे दिया गया हमारा वीडियो भी देख सकते है, वीडियो में आपको आसान भाषा में Live बताया है, कैसे आधार PVC बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है !
वीडियो देखे –
ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करे !
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेंन्ट करे –
हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया है, कैसे आपको यह PVC कार्ड बनवाना है ! अगर फिर भी आपको यह, कार्ड बनवाने में परेशानी आ रही है, तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है ! हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे ! धन्यवाद