SBI Credit Card
SBI Credit Card – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ आई है। अभी हॉल ही में SBI ने एक Credit Card लांच किया है। और इस कार्ड की मदद से आप महीने के 10 हजार रूपये तक कमा सकते है। तो चलिये जानते है, आप इस कार्ड से कैसे पैसे कमा सकते है। और इस कार्ड को कैसे अप्लाई करना है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
SBI ने लांच किया नया क्रेडिट कार्ड –
जानी मानी बैंक SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 1 सितम्बर को ट्वीट कर एक नया क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम Cashback SBI Card रखा गया है। और इस कार्ड को बनाने के लिये आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है। SBI द्वारा किया गया ट्वीट आप निचे देख सकते है।
इस कार्ड के जरिये कमा सकते है, 10000 रू तक –
इस कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक दिया जाता है। जो की आप महीने भर में 10 हजार रूपये तक कैशबैक ले सकते है। तो अगर आप अपनी फॅमिली के लिये ऑनलाइन शॉपिंग करते है, तो अब आप शॉपिंग करने में इस Cashback SBI Card का यूज कर सकते है। और हर महीने 10 हजार रूपये तक बचा सकते है।
यह भी पढ़े – इस एप्प से बनाये बिना इनकम प्रूफ और सिबिल स्कोर के क्रेडिट कार्ड ! FD पर ऐसे पाये !
ये सभी फायदे मिलते है इस Credit Card में –
- पहले वर्ष कोई एनुअल फीस नहीं।
- ऑनलाइन खर्चे पर 5% कैशबैक अधिकतम 10 हजार रूपये दिया जाता है।
- ऑफलाइन खर्चे ओर यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% कैशबैक दिया जाता है।
कैशबैक क्रेडिट कार्ड चार्जेज –
इस कार्ड को बनाने पर पहले वर्ष तो कोई चार्जेज नहीं लगते है, पर 1 वर्ष के बाद आपको 999 + Tax (यदि एप्लीकेबल हो) देना होंगा। अगर आप इस कार्ड के बारे में और भी जानकारी जानना चाहते है तो इस लिंक https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/rewards/cashback-sbi-card.page पर क्लिक कर के जान सकते है।
यह भी पढ़े – अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते है, तो आज ही डाउनलोड कर ले यह एप्प ! मिलने वाले है, कई सारे फायदे !
ऐसे करे इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई –
इस क्रेडिट कार्ड के लिये आप बिना SBI ब्रांच जाये घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिये आप SBI के इस https://www.sbicard.com/sprint/cashback?CS=sbic पोर्टल पर जा सकते है। और अपनी पर्सनल जानकारी देकर इस कार्ड को बना सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !