Groww App Pre Approved Loan
Groww App Pre Approved Loan – अगर आप Groww एप्प का यूज करते है, तो आपके लिये एप्प की तरफ से एक बहुत अच्छी खबर आई है। अभी हॉल ही में Groww एप्प अपने यूजर्स को Pre Approved Loan दे रहा है। तो अगर आपको पैसो की जरुरत है, तो आप इस लोन को ले सकते है। और अपनी पैसे सम्बंधित जरूरतों को पूरा कर सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
इस बैंक के साथ मिलकर दे रहा है, Groww एप्प लोन –
Groww एप्प यह लोन जानी मानी बैंक IDFC के साथ मिलकर लोगो को दे रहा है। Pre Approved Loan यह लोन Groww एप्प लोगो का Cibil Score, Credit History, Debt to Income Ratio और Groww एप्प में किये हुए इन्वेस्टमेंट को देखकर दे रहा है। तो अगर आपकी ये सभी चीज अच्छी होती है, तो आप Groww एप्प के जरिये Pre Approved Loan ले सकते है।
यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !
बिना डॉक्यूमेंट के मिल रहा है यह लोन –
यह जो लोन मिल रहा है, इसके लिये आपको कोई डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है और आप बिना कोई डॉक्यूमेंट दिये बड़ी ही आसानी से लोन के पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में डिपाजिट (जमा) करवा सकते है। और पैसो का कही पर भी यूज कर सकते है।
इतने % ब्याज पर मिल रहा है यह प्री एप्रूव्ड लोन –
यह लोन 16 % इंट्रेस्ट (ब्याज) के हिसाब से दिया जा रहा है, इसके अलावा लोन लेने के लिये आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी पढ़ सकती है। और इसकी समयावधि की बात करे तो आप 2 साल के लिये यह लोन ले सकते है। याने की अगर आप इस लोन को लेते है, तो इसके पैसे आप 2 साल तक भर सकते है।
यह भी पढ़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !
ये लोग ले सकते है यह लोन –
यह जो लोन दिया जा रहा है, अभी सिर्फ उन्ही लोगो को दिया जा रहा है। जो Groww एप्प का यूज करते है या जिन्होंने Groww एप्प के जरिये Mutual Fund, Share Market या अन्य चीजों में पैसे इन्वेस्ट किये है। अगर आप Groww एप्प का यूज पहले कभी किये है। तो आपको यह प्री एप्रूव्ड लोन का ऑफर आ सकता है और आप इस लोन को ले सकते है।
ऐसे ले Groww एप्प से Pre Approved Loan –
- सबसे पहले आपको Groww App डाउनलोड कर एप्प में लॉगिंग कर लेना है।
- इसके बाद आपको एप्प में राइट साइड में More का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Loans का एक Option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको वहा पर Pre Approved Loan लिखने लगेगा, अब आप अपनी लोन अमाउंट देख सकते है, और इस लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
तो इस तरह आप Groww एप्प के जरिये लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – इस कार्ड के जरिये कमा सकते है, हर महीने 10 हजार रू ! SBI ने लांच किया नया Credit Card !
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !