Low Investment Business Idea – मात्र 5500 रू में आज ही शुरू करे यह बिज़नेस ! और घर बैठे 15 हजार कमाये

Low Investment Business Idea

Low Investment Business Idea, Business Idea, Business, Low Budget Business,

Low Investment Business Idea – आज हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाले है, जिसे आप काफी कम पूंजी के साथ कर सकते है। और बिज़नेस में 2 से 3 गुना प्रॉफिट कमा सकते है। साथ ही यह ऐसा बिज़नेस है जिसे आप घर से भी कर सकते सकते है। तो चलिए जानते है, इस नये बिज़नेस आईडिया के बारे में।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

शुरू करे स्टाइलिस घडी बनाने का बिज़नस –

शायद ही ऐसा कोई घर या ऑफिस होंगा जहा घड़ी का उपयोग नहीं किया जाता होंगा तो इससे हमें पता चलता है की आज के समय में भी घड़ी की डिमांड काफी ज्यादा है। और कई लोग तो अपने घर/ऑफिस की शोभा बढ़ाने के लिये भी घर में स्टाइलिस घडी लगाते है। तो अगर आप स्टाइलिस घडी बनाने का बिज़नेस करते है। तो बहुत कम बजट में आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !

काफी ट्रेंड में है ये स्टाइलिस घडी –

दिनों दिन समय के साथ ट्रेंड चेंज होता जाता है, और अभी के समय में Resin Clock काफी चलन में है। तो अगर अभी का ट्रेंड देखते हुए आप Resin Clock का बिज़नेस करते है, तो काफी चांसेस है की आपका बिज़नेस चल जाये और आप काफी अच्छी कमाई कर ले। Resin Clock कैसी होती है, इसकी फोटो आप निचे देख सकते है। जिससे आपको Resin Clock के बारे आईडिया हो जाएगा और आपको Business करने में आसानी होंगी।

5500 रू से ही कर सकते है, यह बिज़नेस शुरू –

5500 में आपको कंपनी की तरफ से घडी बनाने वाली किट दी जाती है, इस किट में घडी बनाने की सामग्री होती है, और साथ ही आपको किट खरीदने पर कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिसे सिकने के बाद आप आसानी से घर पर ही स्टाइलिस घडी बना सकते है। और घर से ही बिज़नेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़े – NSDL ब्रांच ID लेकर फिंगरप्रिंट से बनाये पैन कार्ड और कमाए महीने के हजारो रू ! ऐसे ले NSDL ब्रांच आईडी।

एक घड़ी बनाने की आयेंगी इतनी लागत –

ये जो कंपनी की तरफ से आपको 5500 रूपये की किट दी जाती है, इसमें आप 15 स्टाइलिस Resin घड़ी बना सकते है। और अगर एक Resin घड़ी की लागत की बात करे तो 366 रूपये आती है। और यही 366 में बनी घड़ी को आप मार्किट में 1 हजार से 2 हजार रूपये में बेच सकते है। और लागत से 2 से 3 गुना कमाई कर सकते है। निचे आप कुछ Amazon पर मौजूद Resin घड़ी की कीमत देख सकते है, जिससे आपको अंदाजा लग जायेंगा की ऑनलाइन Resin घड़ी की कितनी कीमत है।

ऐसे शुरू करे Resin Clock का बिज़नेस –

अगर आप Resin Clock का बिज़नेस करना चाहते है, और इस बिज़नेस से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो ऐसे में आप निचे दिया WhatsApp Group Join कर सकते है। Group में आपको इस बिज़नेस सम्बंधित जानकारी दे दी जायेंगी। और Group में दी जानकारी से संपर्क कर के आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

Business के बारे में जानकारी के लिये WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

यह भी पढ़े – Mobile से पैसे कमाये ! घर बैठे मोबाइल से करे फ्लिपकार्ट के लिये काम !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !