Voter Card Portal
Table of Contents
Voter Card Portal – अगर आप वोटर कार्ड (परिचय पत्र) धारी है, तो आपके लिये एक और अच्छी खबर है। अभी हॉल ही में Election Commission Of India ने एक और नया पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल की मदद से आप वोटर कार्ड सम्बंधित कई तरह के काम कर सकते है। तो चलिये आइये जानते है, इस पोर्टल के बारे में।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
ये नया वोटर पोर्टल लांच किया सरकार ने –
Election Commission Of India ने जो नया पोर्टल बनाया है इसका नाम Voter Portal रखा गया है। और इसकी लिंक voterportal.eci.gov.in है। आपकी जानकारी के लिये बता दे Election Commission Of India ने पहले भी Voter Card पोर्टल nvsp.in और मोबाइल एप्लीकेशन Voter Helpline बना रहा था। जिसकी मदद से आप वोटर कार्ड सम्बंधित कुछ काम कर सकते थे।
यह भी पढ़े – UIDAI ने लांच किया नया Portal ! अब बिना OTP के होगा आधार का काम ! जाने क्या सच में ऐसा होगा
ये सभी काम कर सकते है इस नये पोर्टल से –
इस नये Voter Portal से आप नये वोटर कार्ड के लिये अप्लाई, वोटर कार्ड में सुधार, वोटर नंबर की खोज, पुराना वोटर कार्ड को डिलीट करना एवं आधार से वोटर कार्ड को लिंक करना आदि काम आप इस पोर्टल से कर सकते है। साथ ही अगर आपके वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होता है, तो इस पोर्टल से आप अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
पुराने पोर्टल में आ रही थी समस्याए –
आपको पता होगा वोटर पोर्टल लांच होने से पहले वोटर कार्ड सम्बंधित कई काम आप इस nvsp.in पोर्टल से कर सकते थे। लेकिन देखा जा रहा था की nvsp.in पोर्टल से आधार से वोटर कार्ड लिंक करने में काफी समय लग रहा था। तो इसी को देखते हुए सरकार ने यह पोर्टल लांच किया है, इस पोर्टल से आप बहुत ही कम समय में अपने आधार से वोटर कार्ड को लिंक कर सकते है।
यह भी पढ़े – आधार की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ऐसे करे मोबाइल से अपना हेल्थ कार्ड डाउनलोड !
ऐसे करे Voter Portal का यूज –
तो अगर आपको वोटर कार्ड सम्बंधित कोई काम करना है, तो आप इस voterportal.eci.gov.in पोर्टल पर विजिट कर सकते है। और पोर्टल में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर पोर्टल में Login कर पोर्टल में मौजूद सर्विस का उपयोग कर सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !