Airbnb Business Idea
Airbnb Business Idea – अगर आप जॉब या कोई बिज़नेस करते है। और साथ ही आपके पास कोई प्रॉपर्टी है, जो खाली है और कोई यूज में नहीं आ रही है। तो आज की इस पोस्ट में बने रहे आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, जिसमे आप अपनी खाली पड़ी प्रॉपर्टी को लगा सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। तो चलिए आइये जानते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
Airbnb के साथ जुड़ करे Part Time बिज़नेस –
क्या आपको पता है, अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है, और वह उपयोग में नहीं आ रही है। तो ऐसे में आप Airbnb से जुड़ सकते है। और Part Time बिज़नेस कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। Airbnb यह अभी 200 से भी ज्यादा देश में काम कर रहा है, और 2016 से यह भारत में भी काम करने लगा है।
यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !
ये बिज़नेस कर सकते है Airbnb से जुड़ कर –
अगर आपके पास कोई स्पेस या रूम खाली पड़ा है, तो उसे आप Airbnb में लिस्ट कर के महीने के हजारो में कमाई कर सकते है। Airbnb यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर आप अपनी प्रॉपर्टी लिस्ट कर उसे दूसरे लोगो को किराये पर दे सकते है, और कोई भी उसको ऑनलाइन बुक कर के उस जगह पर रुक सकता है और इससे आपको पैसे मिलते है। तो एक तरह से आप Airbnb के साथ जुड़ कर अपनी प्रॉपर्टी को किराये पर देकर कमाई कर सकते है।
Airbnb में नाईट के हिसाब से होती है बुकिंग –
Airbnb में जो प्रॉपर्टी लिस्ट होती है, उस पर प्रॉपर्टी के मालिक को नाईट के हिसाब से पैसे मिलते है। 1 नाईट के कितने रूपये मिलते है ये प्रॉपर्टी पर निर्भर होता है। वैसे अभी जो Airbnb में प्रॉपर्टी लिस्ट हुई है, वे एक नाईट के 800 रू से लेकर तो 70,000 रू तक ले रहे है।
ऐसे करे Airbnb के साथ बिज़नेस शुरू –
अगर आपके पास कोई स्पेस या रूम है, और उसे आप रेंट पर देकर कमाई करना चाहते है। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको कम्प्लेट जानकारी दी है, की कैसे आप Airbnb एप्प में अपनी प्रॉपर्टी लिस्ट कर सकते है, और प्रॉपर्टी का रेंट आपको कैसे मिला करेंगा।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !