SBI Loan – SBI की इस स्कीम से खरीद सकते है, लोन पर भूमि ! भूमि की लागत का मिलता है, 85% लोन

  • Comments Off on SBI Loan – SBI की इस स्कीम से खरीद सकते है, लोन पर भूमि ! भूमि की लागत का मिलता है, 85% लोन
  • Land Purchase Scheme Loan SBI State Bank of India

SBI Loan (Land Purchase Scheme)

SBI Loan – ऐसे किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि कम है या फिर खेती करने के इच्छुक लोगों के पास भूमि नहीं है। तो ऐसे ही किसानों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) याने की एसबीआई आगे आया है। किसान एसबीआई की लैंड परचेज स्कीम के तहत लोन लेकर किसान खेती के लिए भूमि खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

इस स्कीम से खरीद सकते है Loan पर भूमि –

भारतीय स्टेट बैंक खेती के लिए जमीन खरीदने के लिए उन लोगों को लोन दे रहा है जिनका पैसे चुकाने का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है। अगर आप भी ऐसे किसान है, जिसे जमीन की जरूरत है, तो आप एसबीआई की इस लोन स्कीम (Land Purchase Scheme) का लाभ ले सकते है ! इस स्कीम के अंतर्गत लिया लोन के पैसे को चुकाने के लिये आपको 7 से 10 साल का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़े – इस तरीके से कर सकते है, अपने होम लोन को इंट्रेस्ट फ्री ! अपनाये ये जबरदस्त तरीका

भूमि का 80% तक का लोन किसान को दिया जाएगा –

योजना के अंतर्गत भूमि की कुल कीमत का 80% तक का लोन आप एसबीआई बैंक से ले सकते हैं। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि भूमि खरीदने के बाद रकम लौटाने की प्रक्रिया को 2 साल बाद शुरू किया जाएगा। ऐसे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम असंचित भूमि, 2.5 एकड़ संचित भूमि और भूमिहीन किसान इस स्कीम का लाभ ले सकते है। पर इसकी एक शर्त है, कि लोन लेने वाले किसान के ऊपर पिछला किसी तरह का लोन बकाया नहीं होना चाहिए।

Land Purchase Scheme (योग्यता) –

  • ऐसे किसान जिन्होंने पहले कभी लोन लिया था, और कम से कम 2 वर्षों का अच्छा रिकॉर्ड पैसे चुकाने का ऐसे किसान इस स्कीम का लाभ ले सकते है।
  • किसान के पास 5 एकड़ से कम असिंचित और 2.5 एकड़ तक सिंचित खेती रखने वाले और भूमिहीन किसान इस स्कीम का लाभ ले सकते है।
  • इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अन्य बैंको के अच्छे उधारकर्ता भी पात्र है। पर इसकी एक शर्त है, वे अन्य बैंकों में उठाये लोन को समाप्त कर दें ।

यह भी पढ़े – सरकार ने लांच किया नया पोर्टल ! घर बैठे ही कर सकते है, इससे Loan के लिये अप्लाई !

अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया –

अगर आप लैंड परचेस लोन स्कीम (Land Purchase Scheme) सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या स्कीम में आवेदन करना चाहते है। तो अपनी नजदीकी किसी भी SBI की ब्रांच से संपर्क कर सकते है। और वही से आप स्कीम सम्बंधित जानकारी लेकर इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है। आप स्कीम सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस https://bit.ly/3DfI0vR वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़े – यह एप्प दे रही बिना इंट्रेस्ट के हजारो रूपये लोन ! लोन लेने के लिये ऐसे करे अप्लाई !

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !