Amazon Easy Store
Amazon Easy Store – बिज़नेस करने वाले एवं पार्ट टाइम वर्क कर के पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले के लिये Amazon की तरह से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। अभी हॉल ही Amazon लोगो को घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रही है। तो अगर आप ऑनलाइन वर्क कर के कुछ पैसे कमाना चाहते है। तो निचे बताये तरीके से Amazon Easy Store खोल सकते है, और महीने के हजारो रूपये कमा सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
Amazon ने Spice Money के साथ शुरू की नयी सर्विस –
Amazon और Spice Money ने पार्टनरशिप करी है, और इस पार्टनरशिप के बाद Amazon जानी मानी ग्रामीण फिनटेक कंपनी है याने की Spice Money के एप्प/पोर्टल पर लोगो को Amazon Easy Store खोलने की सुविधा दे रही है। इस सुविधा के जरिये अब लोग अपनी दुकान/घर पर ही Amazon Easy Store खोल सकते है, और अमेज़न के लिये काम कर के बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – NSDL ब्रांच ID लेकर फिंगरप्रिंट से बनाये पैन कार्ड और कमाए महीने के हजारो रू ! ऐसे ले NSDL Paam आईडी !
Amazon Easy Store से ऐसे होंगी कमाई –
अगर आप Amazon Easy Store से जुड़ते है। तो फिर आपको Amazon की तरफ से Amazon Easy Store App दिया जाता है। इस एप्प में आपको नये ग्राहकों का Amazon पर अकाउंट बनाना पड़ता है और इसके अलावा अमेज़न पर उपलब्ध जो प्रोडक्ट होते है, इन प्रोडक्ट को दूसरे लोगो को ख़रीदवाना पड़ता है। तो जिन ग्राहकों का आप Amazon पर अकाउंट बनाते या Amazon पर उपलब्ध जो प्रोडक्ट को आप दूसरे लोगो को खरीदवाते है। तो इसके बदले आपको Amazon की तरफ से कमिशन दिया जाता है। तो इस तरह आप Amazon Easy Store से जुड़ कर कमाई कर सकते है।
इतना कमिशन दिया जाता है Amazon Easy Store एप्प में –
अब आप सोच रहे होंगे की Amazon Easy Store में काम करने पर कितना कमीशन दिया जाता है। तो अगर आप जानना चाहते है, की Amazon Easy Store पर काम करने पर कितना कमीशन दिया जाता है, तो इसकी जानकारी के लिये आप निचे दिया Commision चार्ट देख सकते है। चार्ट देखने पर आपको जानकारी हो जायेंगी की कौनसी प्रोडक्ट की कैटेगरी पर आपको कितना कमीशन दिया जाता है।
यह भी पढ़े – सरकार ने लांच की नयी योजना मिलेगा 2 लाख + ट्रेनिंग का फायदा | NIPUN Yojna लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया !
ये लोग बना सकते है Amazon Easy Store अकाउंट –
Amazon Easy Store का काम करने के लिये आपको कोई जगह लेने की जरुरत नहीं होती है। बस अगर आपके पास एक स्मार्टफोन होता है, तो बस इसी से ही आप ये काम शुरू कर सकते है। पर Amazon Easy Store अकाउंट बनाने के लिये आपके पास पहले से Spice Money की आईडी होनी चाहिये और साथ ही आपको Amazon Easy Store रजिस्ट्रेशन के 299 रूपये चार्ज देना पड़ेंगा। तो अगर आपके पास Spice Money की आईडी और रजिस्ट्रेशन के लिये 299 रूपये है। तो ऐसे सभी लोग Amazon Easy Store का काम ले सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
नोट – अगर आपके पास Spice Money की आईडी नहीं है, तो परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, क्यूंकि इसे आप मात्र 150 रूपये में बना सकते है। Spice Money की आईडी बनाने के लिये आपको इस नंबर 9516069079 पर Spice Money आईडी लिखकर Whatsapp Message कर देना है। जैसे ही आप मैसेज करेंगे आपको Spice Money की आईडी बना दी जायेंगी।
Spice Money App से ऐसे करे Amazon Easy Store के लिये रजिस्ट्रेशन –
अगर आपके पास पहले से Spice Money की आईडी है या आपने Spice Money की आईडी बना ली है और अभी जानना चाहते है की कैसे आप Amazon Easy Store के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है। तो ऐसे में आप इस https://bit.ly/Amazon-Easy-Store-registration लिंक पर क्लिक करे के Video को देख सकते है। वीडियो में जानकारी दी है की कैसे आप Spice Money App की सहायता से Amazon Easy Store के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !