IRCTC Train Ticket Booking – इस App से करे Train टिकट बुक ! मिलेंगी Free Cancellation की सुविधा

IRCTC Train Ticket Booking

IRCTC Train Ticket Booking, IRCTC, Train Ticket Booking,
IRCTC Train Ticket Booking

IRCTC Train Ticket Booking – आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है. जिससे अगर आप Train Ticket बुक करते है तो आपको Free Cancellation की सुविधा मिल जाती है। तो चलिये आइये जानते है इस एप्प के बारे में।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

कई बार आती है IRCTC से बुकिंग करने में समस्या –

अगर आपने IRCTC का ऑफिसियल एप्प IRCTC Rail Connect या पोर्टल www.irctc.co.in द्वारा कभी Tatkal Ticket बुक करने का प्रयास किया होगा तो आपने अनुभव किया होगा की कई बार आप टाइम पर App में लॉगिन नहीं हो पाते होंगे, और कई बार आपकी टिकट भी फ़ैल हो जाया करती होंगी। और आपका काफी समय चला जाता होगा।

यह भी पढ़े – NSDL ब्रांच ID लेकर फिंगरप्रिंट से बनाये पैन कार्ड और कमाए महीने के हजारो रू ! ऐसे ले NSDL Paam आईडी !

IRCTC से बुकिंग करने पर इस वजह से आती है समस्या –

IRCTC App/Portal से Train Ticket बुक करने पर कई बार समस्या आती है। और ऐसा इसलिये होता है, क्यूंकि IRCTC एक बहुत बड़ी कंपनी है, और इस वजह से एक बार में इसके App/Portal में बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आता है और इससे सर्वर पर लोड पड़ता है। और फिर लोड पड़ने से एप्प और पोर्टल सही से काम नहीं करते है। तो अगर आपको भी IRCTC के App एवं Portal से ट्रेन टिकेट बुक करने में समस्या आती है, तो ऐसे में आप Confirmtkt एप्प की मदद ले सकते है और परेशान हुए आसानी से टिकट बुक कर सकते है।

Confirmtkt में मिलती है Free Cancellation की सुविधा –

कई बार हम कही जाने का प्लान कर के ट्रैन टिकट बुक करते है, और फिर किसी कारणवश हमारा जाने का प्लान कैंसिल हो जाता है। और फिर ऐसी स्थति में हम जो टिकेट बुक करते है, उसे कैंसिल करते है। तो जैसा की आप लोगो को पता होंगा अगर हम टिकट कैंसिल करते है. तो हमारा बहुत ज्यादा पैसा कट के हमें रिफंड मिलता है। पर अगर आप Confirmtkt एप्प की मदद से Ticket Book करते है, तो इसमें आपको Free Cancellation का आप्शन मिल जाता है, जिसका अगर आप यूज करते है तो आपकी ticket फ्री में कैंसिल हो जाती है. और पैसा पूरा रिफंड आ जाता है. पर अगर आप एप्प में Free Cancellation आप्शन का यूज करते है, तो आपको कुछ रूपये चार्ज देना पड़ता है।

यह भी पढ़े – सरकार ने लांच की नयी योजना मिलेगा 2 लाख + ट्रेनिंग का फायदा | NIPUN Yojna लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया !

ऐसे करे Confirmtkt एप्प से Confirm Ticket बुक –

तो अगर आप भी Train Booking में समस्या का अनुभव करते है। तो ऐसे में आप Confirmtkt एप्प की मदद ले सकते है। यह एप्प भी IRCTC का Authorized Partner है और इस एप्प (Confirmtkt) से आप आसानी से बिना किसी समस्या के Train Ticket बुक कर सकते है। इस एप्प से टिकट कैसे बुक करते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है, Video में टिकट बुक करने की पूरी प्रोसेस बताई गयी है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !