Aadhaar Card (Mobile Number Link)
Aadhaar Card – आज के समय में कई सारी डिजिटल सर्विस का यूज करने के लिये आपके आधार कार्ड [Aadhaar Card] में मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरुरी है। जैसे की अगर आपको बैंक अकाउंट ओपन करना है, Demat अकाउंट ओपन करना है या Aadhaar Card में कोई करेक्शन करवाना है। तो ये सारे काम करने के लिये आपके Aadhaar Card में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
पोस्ट ऑफिस ने शुरू की Aadhaar से मोबाइल लिंक की सर्विस –
India Post ऑफिस की तरफ से आधार कार्ड धारियों के लिये एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। अभी हॉल ही में India Post Office ने एक Form जारी किया है, इस फॉर्म का नाम SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING है। यही वो फॉर्म है, जिसे आप भर सकते है और अपने Aadhaar Card में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट करवा सकते है।
ऐसे काम करेंगी Post Office की यह सर्विस –
पोस्ट ऑफिस ने जो फॉर्म (SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING) जारी किया है। जैसे ही आप ये फॉर्म भरेंगे आपकी रिकवेस्ट नजदीकी पोस्ट ऑफिस में चले जायेंगी, और फिर पोस्ट ऑफिस से एक पोस्ट मैन आपके घर Biomatric Device लेकर पर आ जायेंगा। और आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक/अपडेट कर देगा। पर ध्यान रखे जब आपके घर पोस्ट ऑफिस आयेंगा तो फिर आपको उसे 50 रूपये मोबाइल नंबर लिंक चार्ज देना होगा। तो इस तरह से यह सर्विस काम करेंगी।
यह भी पढ़े – NSDL ब्रांच ID लेकर फिंगरप्रिंट से बनाये पैन कार्ड और कमाए महीने के हजारो रू ! ऐसे ले NSDL Paam आईडी !
ऐसे करे Aadhaar में Mobile नंबर लिंक की रिकवेस्ट –
अब आपको अपने Aadhaar Card में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिये आधार सेण्टर जाने की जरूरत नहीं है, अब आप पोस्ट ऑफिस की मदद से घर बैठे ही अपने Aadhaar में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है की कैसे अपने Aadhaar Card में पोस्ट ऑफिस की मदद से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है तो इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में पोस्ट ऑफिस से Aadhaar में कैसे मोबाइल नंबर लिंक करते है इसकी कम्प्लेट जानकारी दी है।
इस फॉर्म को भर कर पोस्ट मैन को घर पर बुलाये – https://www.ippbonline.com/web/ippb/doorstep-banking2