Fixed Deposit (Shriram Finance)
Fixed Deposit – अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे है, और अभी आप उन पैसो का यूज नहीं कर रहे है। तो ऐसे में आप इन पैसो की FD कर सकते है। वैसे तो FD में 4-6 % ही ब्याज दिया जाता है। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी जानी मानी कंपनी के बारे में बताने वाले है जो FD पर 8.75 % तक ब्याज दे रही है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
Shriram Finance दे रही FD सर्विस –
जानी मानी फाइनेंस कंपनी Shriram Transport Finance फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) पर बहुत ही बढ़िया इंटरेस्ट (ब्याज) दे रही है। तो अगर आपके पास पैसे है और आप इन पैसो से पैसा कमाना चाहते है, तो ऐसे में आप Shriram Finance की FD (Fixed Deposit) स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। और प्रतिवर्ष 8.75% तक इंट्रेस्ट कमा सकते है।
यह भी पढ़े – पोस्ट ऑफिस ने शुरू की आधार से मोबाइल नंबर लिंक की सर्विस ! ऐसे ले इस सर्विस का लाभ
इस FD सर्विस पर मिलता है, 8.75% तक इंटरेस्ट –
श्रीराम फाइनेंस की FD से आप 6.54% से लेकर 8.75% तक इंट्रेस्ट कमा सकते है। ये जो इंट्रेस्ट मिलता है यह FD की समय अवधि और ब्याज लेने की समय अवधि के अनुसार घटता – बढ़ता है। अगर आप जानना चाहते है, कितने समय की FD आपको कितना % ब्याज देती है। तो इसे जानने के लिये आप निचे दिया चार्ट देख सकते है।
हर महीने मिलते रहेगा FD पर ब्याज –
ये जो Shriram Finance की Fixed Deposit स्कीम है, इसमें आप जो पैसा इन्वेस्ट करते है और इस पर जो ब्याज (Interest) मिलता है। यह ब्याज को आप हर महीने या 3 महीने/6 महीने/12 महीने में अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। पर ध्यान रखे अगर आप हर महीने/3 महीने/6 महीने में ब्याज लेते है। तो फिर आपको थोड़ा कम इंट्रेस्ट मिलता है।
यह भी पढ़े – Amazon दे रहा घर बैठे बिज़नेस करने का मौका ! शुरू करे Easy Store और कमाये महीने के हजारो रूपये
मात्र 5 हजार की भी कर सकते है FD –
जो भी फाइनेंस कंपनी या Bank (बैंक) जो FD पर हाई इंट्रेस्ट देती है। उनकी एक कंडीशन होती है की वे बहुत ज्यादा अमाउंट की FD पर ही ज्यादा इंट्रेस्ट देती है। पर Shriram Finance Company की इस Fixed Deposit स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है की इस FD में आप कम से कम 5 हजार रूपये भी इन्वेस्ट कर सकते है।
ऐसे करे Shriram Finance में Fixed Deposit –
तो अगर आप श्रीराम फाइनेंस की Fixed Deposit स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है, तो इस https://www.stfc.in/fixed-deposit-online/ वेबसाइट पर जा सकते है। और खुद से ही ऑनलाइन FD बुक कर सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
यह भी पढ़े – वोटर कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना शुरू ! ऐसे करे खुद से वोटर में मोबाइल नंबर लिंक