Aadhaar Card ( UIDAI )
Aadhaar Card – सभी आधार कार्ड धरियो के लिये UIDAI की तरफ से बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी आई है। इस अपडेट के बारे में हर आधारकार्ड धरियो को जानना बहुत जरुरी है। तो चलिये आइए जानते है, UIDAI द्वारा जारी की गयी अपडेट के बारे में।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
कई लोगो के साथ हो चूका है फाइनेंसियल फ्रॉड –
RBI (Reserve Bank of India) के अनुसार 2022 में अभी तक 9103 बैंक फ्रॉड के केस हुए है। और ये जो फ्रॉड हुए है, यह लोगो के द्वारा उनके मोबाइल पर आने वाली OTP को दूसरे लोको बताने के कारण हुए है। तो इस OTP से होने वाले फ्रॉड को देखते हुए UIDAI ने लोगो को OTP के बारे में सतर्क रहने को कहा है। और इसके लिये UIDAI ने एक ऑफिसियल ट्वीट भी किया है।
UIDAI ने जारी किया ऑफिसियल ट्वीट –
आधार कार्ड के सम्बन्ध में UIDAI की तरफ से जो ट्वीट आया है, इसे आप नीचे देख सकते है।
यह भी पढ़े – पोस्ट ऑफिस ने शुरू की आधार से मोबाइल नंबर लिंक की सर्विस ! ऐसे ले इस सर्विस का लाभ
ट्वीट में ये कहा है UIDAI ने –
Unique Identification Authority of India यानि UIDAI ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर 26 सितम्बर को एक ट्वीट जारी की है। ट्वीट में आधार को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है। UIDAI ने ट्वीट में कहा है की आधार कार्ड धरियो को कभी भी अपना आधार ओटीपी या व्यक्तिगत विवरण किसी को नहीं बताना चाहिये। और साथ ही यह भी जानकारी दी है की UIDAI की तरह से आपको कभी भी Aadhaar OTP के लिये कॉल, मैसेज या ईमेल नहीं आता है।
कही भी Aadhaar Card नंबर और फिंगर प्रिंट न दे –
आपको पता होगा की आजकल AePS (Aadhaar Enabled Payment System) सिस्टम आ गया है। जिससे मात्र ग्राहकों का आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट से ही बैंक से पैसे निकल जाते है। तो इसीलिए आपको इसके बारे में भी जानकारी होना चाहिए और लोगो को भी इसके बारे में जानकारी देना चाहिए की वे कही पर भी जरुरत न पढ़ने पर अपनी Aadhaar Card की जानकारी न दे और कही पर भी अपना फिंगरप्रिंट न लगाये।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
यह भी पढ़े – Amazon दे रहा घर बैठे बिज़नेस करने का मौका ! शुरू करे Easy Store और कमाये महीने के हजारो रूपये