Business Idea Under 45000
Business Idea Under 45000 – अगर आपका बजट 50 हजार के अंदर है, और आप एक अच्छा सा बिज़नेस करना चाहते है। तो ऐसे में आप आज की इस पोस्ट में बने रह सकते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको एक जबरदस्त बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने वाले है। जिसे आप लगभग 50 हजार में शुरू कर सकते है। और काफी अच्छी इनकम कमा सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
शुरू करे घर से यह बिज़नेस –
मार्किट में आजकल कुछ ऐसे भी बिज़नेस है, जिसे आप घर से या एक छोटी सी जगह से शुरू कर सकते है। और इन्ही बिज़नेस में से एक बिज़नेस है पानी पूरी (गोलगप्पे) बनाने का बिज़नेस। दोस्तों इस बिज़नेस में आपको ठेले पर पानी पूरी बेचना नहीं है। बल्कि आपको पानी पूरी के पापड़ बनाकर लोगो को या दुकानदार को बेचना है। आप इस बिज़नेस में कच्ची पानी पूरी बना सकते है, और इसे सूखा कर मार्किट में किराना दुकान में या लोगो को दे सकते है।
पानी पूरी पापड़ आटे और मैदे के छोटे छोटे पीस होते है, जिसे आप सूखा कर रख सकते है, और बाद में इसे तेल में तल कर पानी पूरी बना सकते है। पानी पूरी पापड़ कैसे होते है इसे जानने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3fq83GW
यह भी पढ़े – Jio पार्टनर बन घर से करे काम ! मोबाइल से काम करके कमाये हजारो रूपये
बहुत ज्यादा डिमांड है आज भी पानी पूरी की –
गोलगप्पे यानि पानी पूरी आज भी जब कभी हम गोलगप्पे का नाम सुनते है, हमारे मुँह में पानी आ जाता है। और यह एक ऐसी चीज है, जिसे कही भी और कभी भी खा सकते है। और इसीलिये आज भी इसे बच्चे से लेकर तो बड़े लोग खाना पसंद करते है। हम देख सकते है, आज भी देश के कुछ लोग ठेले पर गोलगप्पे की छोटी सी दुकान लगाते है और कुछ ही घंटो में हजारो में कमाई कर लेते है। तो इससे हम अंदाजा लगा सकते है, की गोलगप्पे की आज भी मार्किट में कितनी डिमांड है।
इस मशीन की मदद से कर सकते है यह बिज़नेस –
पानी पूरी बनाने में काफी समय चला जाता है। और इस वजह से लोग पानीपुरी को घर पर बनाने की जगह ठेले पर खाते है। पर ठेले की पानीपुरी कुछ लोगो को पसंद नहीं आती है, क्यूंकि वहा पर साफसफाई नहीं होती है। तो ऐसे में आप पानी पूरी बनाने की मशीन से पानी पूरी के पापड़ बना सकते है। और इसकी बिक्री कर के काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !
45 हजार में कर सकते है 8 तरह के काम –
ये जो पानी पूरी की मशीन है इसकी लागत 45000 रूपये के लगभग है, और इस मशीन में आपको 8 तरह की डाई मिलती है जिसके कारण आप इससे 8 तरह के आइटम बना सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है पानी पूरी की मशीन से पानी पूरी कैसे बनती है। और यह कैसे काम करती है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।
ऐसे करे गोलगप्पे बनाने का Business शुरू –
निचे दिया Video में Pari Puri मशीन का लाइव डेमो दिया गया है। साथ ही अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है, तो वीडियो में आपको कंपनी की डिटेल्स भी मिल जायेंगी जिससे संपर्क कर के आप मशीन खरीद सकते है, और पानी पूरी पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़े – बिना एक रूपये लगाये शुरू करे ग्रोमो एप्प के साथ यह काम ! घर बैठे मोबाइल से कमा सकते है, 50 हजारो रूपये तक
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !