Ladli Laxmi Yojna
Ladli Laxmi Yojna – अगर आपकी उम्र 15 से 40 वर्ष के बिच है, तो ऐसे में आपके लिये सरकार की ओर से एक बहुत ही अच्छा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान (प्रोग्राम) के जरिये आप सरकारी योजनाओ का प्रचार कर सकते है। और बदले में 10 लाख रू तक के इनाम जित सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
ये स्टेट गवर्नमेंट चला रही है यह अभियान –
मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसी कई योजनाए निकाली है, जिसका लाभ राज्य में रहने वाले लोग ले सकते है। पर समस्या यह है की इन योजनाओ के बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं है, जिससे वे योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते है। तो इसी को देखते हुए राज्य सरकार अभी एक अभियान चला रही है, और इस अभियान का नाम ‘एमपी डिजिटल युवा’ रखा गया है।
‘एमपी डिजिटल युवा’ अभियान में करना होगा यह काम –
‘MP Digital Yuva’ अभियान में भाग लेने वाले लोगो को मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी आम जन को देना होंगा, और उन्हें योजनाओ के बारे में जागरूक करना है। तो जो व्यक्ति इस अभियान से जुड़ता है, और आमजन को योजना की जानकारी देता है। उनमे से कुछ लोगो को सेलेक्ट किया जायेंगा और उन्हें 10 लाख तक का पुरुस्कार दिया जायेंगा।
‘MP Digital Yuva’ के अंतर्गत इस तरीके से जागरूक करना होंगा –
इस अभियान में जुड़ने के लिये लोगो को मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी आम जन को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे Facebook Profile / Facebook Page, Twitter, Public App, Instagram, Youtube) पर वीडियो, पोस्टर, ग्राफिक्स, ब्लॉग, स्लोगन आदि के माध्यम से देना होंगा और लोगो को योजनाओ का लाभ लेने के लिये प्रेरित करना होगा।
Note :- योजनाओं के बारे में जो भी विडियो, फोटो, स्लोगन आदि आप पोस्ट करें वह आपके द्वारा बनाया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा आप योजना के बारे में जानकारी फोटो खींचकर भी submit कर सकते हैं।
इन पांच योजनाओं में से किसी एक के बारे में अपने social media पर post करना होगा –
- लाड़ली लक्ष्मी योजना,
- प्रधानमंत्री आवास योजना,
- मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना / मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
‘MP Digital Yuva’ अभियान के लिये वीडियो कैसे बनाना है इसका डेमो देखने के लिये क्लिक करे – https://www.youtube.com/shorts/JlzWhWaljXg
ये लोग ले सकते है इस अभियान में भाग –
- मध्यप्रदेश के नागरिक होना चाहिये।
- आयु 15 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होना चाहिये।
- सोशल मीडिया पर (Facebook Profile / Facebook Page, Twitter, Public App, Instagram, Youtube) 1 हजार सब्सक्राइबर या फॉलोवर होना चाहिये।
ऐसे दिया जाएगा ‘MP Digital Yuva’ के पुरुस्कार –
मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से प्रत्येक पर 4-4 शीर्ष प्रविष्टियों को एक-एक हजार रुपए का पुररस्कार दिया जाएगा। और साथ ही प्रदेश स्तर में शीर्ष 10 प्रविष्टि पर प्रत्येक ‘एम पी डिजिटल युवा’ को ₹ 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
‘MP Digital Yuva’ अभियान के लिये वीडियो कैसे बनाना है इसका डेमो देखने के लिये क्लिक करे – https://www.youtube.com/shorts/JlzWhWaljXg
ऐसे ले ‘MP Digital Yuva’ अभियान में भाग –
अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है और आपकी उम्र 15 से 40 वर्ष के बिच है। तो ऐसे में आप इस https://mp.mygov.in/task/mp-digital-yuva/ पोर्टल पर जा सकते है। और इस अभियान सम्बंधित जानकारी लेकर और इसके लिये रजिस्ट्रेशन कर आकर्षित पुरुस्कार जीत सकते है।
‘MP Digital Yuva’ अभियान के लिये वीडियो कैसे बनाना है इसका डेमो देखने के लिये क्लिक करे – https://www.youtube.com/shorts/JlzWhWaljXg
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !