SBI Scholarship – SBI दे रही गरीब बच्चो को पढ़ाई के लिये 15000 रुपये ! ऐसे करे बच्चे के लिये ऑनलाइन अप्लाई

  • Comments Off on SBI Scholarship – SBI दे रही गरीब बच्चो को पढ़ाई के लिये 15000 रुपये ! ऐसे करे बच्चे के लिये ऑनलाइन अप्लाई
  • Bank Banking SBI SBI Scholarship Scholarship State Bank of India

SBI Scholarship

SBI Scholarship, SBI, State Bank Of India, Bank, Scholarship, Banking,

SBI Scholarship – अगर आपके घर में भी बच्चे है और आप गरीब है। तो आपके लिये SBI की तरफ से एक बहुत अच्छी खबर आई है। अभी हॉल ही में SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) गरीब बच्चो की पढ़ाई के लिये 15 हजार रूपये दे रहे है। तो अगर आप SBI द्वारा दिया जा रहा यह लाभ लेना चाहते है, तो निचे बताये तरीके से ले सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

SBI इस प्रोग्राम के अंतर्गत दे रही 15 हजार रू –

State Bank Of India द्वारा कक्षा 6वी से लेकर तो 12वी तक के स्टूडेंट को उनकी पढ़ाई के लिये 15,000 रूपये की Scholarship दे रही है। और यह स्कालरशिप का नाम SBI Asha Scholarship Program 2022 है। इस स्कालरशिप का फायदा वे लोग उठा सकते है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख से कम है।

यह भी पढ़े – सरकार योजना का प्रचार करने पर दे रही 10 लाख रू ! ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्कालरशिप की राशि कैसे मिलेंगी –

जैसे ही आप स्कालरशिप के लिये अप्लाई करेंगे, उसके कुछ दिन बाद आवेदक का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया जाएगा इसके बाद आवेदक द्वारा दिए गये डॉक्यूमेंट का फाइनल वेरिफिकेशन किया जाएगा। और इसके बाद आवेदक के माता पिता के बैंक अकाउंट में Scholarship राशि 15 हजार दाल दी जायेंगी।

ये लोग कर सकते है स्कालरशिप के लिये अप्लाई –

  • कक्षा 6वी से 12वी तक पढ़ने वाला छात्र होना चाहिये हैं।
  • आवेदकों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये होने चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से INR 3,00,000 से कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़े – मात्र 45 हजार की लागत से करे यह बिज़नेस ! एक मशीन से कर सकते है 8 तरह के काम 

आवेदन करने के लिये ये डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत –

  • पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट।
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र / संस्थान पहचान पत्र / वास्तविक प्रमाण पत्र)
  • शुल्क रसीद (शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए)
  • आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण (फॉर्म 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
  • आवेदक का फोटो

ऐसे करे SBI की इस स्कालरशिप के लिये अप्लाई –

अगर आपके घर में या परिवार में कोई 6वी से 12वी के बिच में पढ़ाई कर रहा है और पिछले वर्ष उसने 75% अंक या इससे ज्यादा प्रतिशत बनाने है। और अब आप इस स्कालरशिप के लिये अप्लाई करना चाहते है। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में लाइव डेमो के साथ कम्प्लेट जानकारी दी है की इस स्कालरशिप के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

इस Portal से करे Scholarship के लिये अप्लाई – https://www.buddy4study.com/page/sbi-asha-scholarship-program

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

यह भी पढ़े – सरकार दे रही है 2.5 लाख की सब्सिडी ! गांव से है तो आज ही शुरू करे यह बिज़नेस

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !