Income Certificate
Income Certificate – आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है, की कैसे आप 5 मिनट के अंदर अपना इनकम सेर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र) बना सकते है। और इसके लिये आपको कही जाना भी नहीं होगा। आप घर बैठे ही आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनाने के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !
घर बैठे ही बना सकते है Income Certificate –
अगर आपका Income Certificate पुराना हो गया है, या आप पहली बार अपना Income Certificate बनाना चाहते है। तो आपके लिये एक बहुत अच्छी खबर है। सरकार ने सभी स्टेट के नागरिको को ऑनलाइन सर्विस देने के लिये e District पोर्टल की सुविधा शुरू की है। इच्छुक उमीदवार इस पोर्टल की मदद से खुद से ही अपना या दुसरो का आय प्रमाण पत्र बना सकते है।
यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !
Income Certificate नहीं होने से रुक जाते है बहुत से काम –
जब भी हम किसी Loan के लिये अप्लाई करते है, या फिर Scholarship के लिये अप्लाई करते है, या फिर किसी सरकारी काम के लिये जाते है। तो वहा पर हमसे Income Certificate जरूर माँगा जाता है। और अगर हमारा Income Certificate नहीं बना होता है, तो ऐसे में हमारा काम रुक जाता है। तो हम कह सकते है की Income Certificate हमारे बहुत से जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक है, और इसे बनाना बहुत जरुरी है।
मात्र 15 रूपये में बना सकते है आय प्रमाण पत्र –
मार्किट में अगर हम आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनाने जाते है, तो इसके लिये हमसे 50 रूपये से लेकर तो 150 रूपये तक चार्ज ले लिया जाता है। पर यही आय प्रमाण पत्र अगर आप खुद से ऑनलाइन सरकारी पोर्टल से बनाते है तो इसे आप मात्र 15 रूपये में बना सकते है।
यह भी पढ़े – SBI दे रही गरीब बच्चो को पढ़ाई के लिये 15000 रुपये ! ऐसे करे बच्चे के लिये ऑनलाइन अप्लाई
ऐसे करे Income Certificate के लिये ऑनलाइन आवेदन –
तो अगर आपको अपना या किसी दूसरे का आय प्रमाण पत्र बनाने की जरुरत है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको खुद से आय प्रमाण पत्र कैसे बना सकते है, इसकी जानकारी दी है। वीडियो देखने के बाद आप खुद से ही आय प्रमाण पत्र बनाना सिख जायेंगे।
WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !