Business Idea – शुरू करे 99 स्टोर बिज़नेस, ग्राहक खुद चलकर आएंगे आपके पास ! यहाँ से ख़रीदे थोक में सस्ता सामान

Business Idea

99 Store Business Idea, Business Idea, Business, Low Competition Business Idea, Low Budget Business, Business Idea In Hindi,

Business Idea – दोस्तों यदि किसी भी Product की Market Price 300 रु. है और वही Product आपको सिर्फ 70-75 रु में मिल रहा हो बेचने के लिए, तो क्या आप ऐसे Product को बेचना चाहेंगे? जी हाँ सिर्फ आप क्या हर कोई ऐसा Product बेचना चाहेगा क्योंकि मुनाफा ही इसमें इतना ज्यादा है।

तो यदि आप जानना चाहते है कि इतने सस्ते दाम में Quality Product कहाँ से मिलेगें, तो हमारे साथ बने रहिए। आज हम आपके लिए एक ऐसा Business लेकर आए है, जिसको यदि आप कर लेते है तो आपको कोई पीछे नही कर पायेगा, क्योंकि इस Category में आपके आसपास आपका कोई Competition ही नही होगा। तो क्या है वो Business और कैसे करना है आइये जानते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

शुरू करे 99 स्टोर बिज़नेस –

हर ग्राहक अच्छे Product तो लेना चाहता है पर वो ज्यादा महँगे न हो। दाम को लेकर हम लोग बहुत सतर्क रहते हैं। इसी USP पर आप एक अच्छा Market खड़ा कर सकते हैं। आप अपने Shop की Branding इस तरह कर सकते है कि यहाँ हर Product एक ही दाम पर मिलता है। 99 रु. की मामूली कीमत पर भी यदि आप कोई Product बेचते है तो भी 25-30 रु Profit मिलना तय है।

काफी डिमांड है, 99 स्टोर की –

इन दिनों 99 Stores का बहुत चलन है। लोग इसकी तर्ज पर 49 Stores, 75 Stores, 99 Stores खोल रहे हैं। इन Stores के दाम Fix होते हैं। इसलिए ग्राहक ऐसी दुकानों में जरूर जाते हैं। यदि आपके आसपास ऐसी कोई Shop नही है तो इसी तरह की एक Shop आप भी खोल सकते हैं। आपने कभी न कभी फेरी वालो को देखा होगा जो हर माल 10 या 20 रु में बेचते हैं। ऐसे सामान की तरफ ग्राहक खिंचते हैं, क्योंकि Rate एक बड़ा Factor होता है।

यह भी पड़े – जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करे बैंक साथी के साथ बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! पार्ट टाइम होते रहेंगी लाखो में कमाई !

99 स्टोर में रख सकते है, यह सभी प्रोडक्ट –

आप एक ऐसी Shop खोल सकते है जहाँ हर तरह के Product मिल जाए। आप Kitchen के समान से लेकर कपड़े, टप, स्टूल, काँच की ग्लास जैसी तमाम चीज़े अपने Store में रख सकते है, जो आसानी से Sell भी होगी और इनकी Dimand भी हर समय बनी रहती है। अब Product की Price की बात कर लेते हैं। जैसे आपके Shop की यदि पहचान ही यही है कि यहाँ सभी Product एक ही Rate के मिलते है तो इन्हें 99 रु. में बेच सकते हैं। इस रेट में बेचने पर भी 25-30% Profit मिल ही जाएगा। 

वही यदि आप इन्हें कुछ ज्यादा दाम पर बेचना चाहते है तो वह भी कर सकते है क्योंकि इनकी क्वालिटी अच्छी रहती है, जिसके लिए ग्राहक कुछ ज्यादा पैसा दे भी सकते हैं।

99 Store की शुरुआत कैसे करें

तो यदि आप 99 Store की शुरुआत करना चाहते है तो इसके लिए आपको 99 Store Wholesaler से संपर्क करना पड़ेगा। आज कई लोग दावा करते है 99 Store Wholesaler का, लेकिन ऐसा Wholesaler चुने जो आपके Business को बढ़ाने में आपकी मदद करें, न कि आपका Compitition बढ़ाएं। आपके Business की Success देख कई लोग आपका Model जानना चाहेंगे। 

ऐसे में आप ऐसे Wholesaler का चुनाव करें जो आपका फायदा भी देखे। आपको हम ऐसे Wholesaler के बारे में बता रहे है जो किसी एक को अपना ग्राहक बनाने के बाद उसके आसपास के 10 किमी एरिया में किसी दूसरे को अपना फ्रैंचाइज़ी नही देते जिससे कि Compitition न बढ़े।

यह भी पड़े – गॉव में रहकर कमाना चाहते है लाखो रूपये ! तो शुरू करे यह बिज़नेस ! पहले दिन से ही कमाने लगेंगे हजारो रूपये !

यहाँ से खरीदें 99 स्टोर का सामान

दोस्तों आपकी सहूलियत के लिए हमने नीचे एक Youtube Link दी है। आप इस Video को पूरा देखे और Business के बारे में समझें। यहाँ आपको 99 Store Wholesaler का पता और Contact Number भी मिल जाएगा। आप वहाँ जाकर सामान की Quality देखे। इसके बाद एक अच्छी सी Shop डालकर वह सामान बेच सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

यह भी पड़े – 

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !