Indulekha Oil Kaise Use Kare In Hindi
Indulekha Oil Kaise Use Kare In Hindi : आपने टीवी पर, इंटरनेट पर या किसी भी गली – चौराहे के पोस्टर में देखा होगा की बहुत सारे प्रोडक्ट हेयर फॉल यानी कि बालों के झड़ने से जुडी समस्या की बारे में होते हैं। पर इस बात की 100% गारंटी कोई भी नहीं लेता कि आपके बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। आज हम यही जानेंगे की कैसे हम इन्दुलेखा ऑयल को यूज करें।
इन्दुलेखा ऑयल क्या है?
इंदुलेखा ऑयल (Indulekha Oil) या तेल एक ऐसा ऑयल है जो कि आपके बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है और यही नहीं यह आपके नए बाल उगाने में भी मदद करता है आजकल की stress भरी लाइफ में हर कोई बहुत ज्यादा stressed और परेशानी में रहता है।
जिसकी वजह से उनके बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है वह धीरे-धीरे पतले होकर छड़ना शुरू हो जाते हैं और बाद में या तो transplant कराना पड़ता है या wig पहननी पड़ती है।
यह भी पढ़े – हेयर जेल बनाने का व्यवसाय चालू करें और कमाएं अच्छा प्रॉफिट !
कैसे करे इन्दुलेखा ऑयल को Use?
इंदुलेखा ऑयल को यूज करना बहुत ही सिंपल है सबसे पहले तो आप यह जान ले की यह तेल बालों की जड़ों तक पहुंचता है और वह तभी possible हो पाता है जब आप इसके साथ आई कंघी का इस्तेमाल करते हैं जो कि इस तेल को direct बालों की जड़ों में ही छोड़ता है पर ऐसा नहीं है कि आप इसे हथेली से नहीं लगा सकते आप हथेली से भी इस तेल को लगा सकते हैं पर मुश्किल यह रहेगी की ऐसे में तेल आपकी बालों की जड़ों तक कम पहुंच पायेगा।
आईये समझते हैं की कैसे Indulekha Oil का use करें –
- सबसे पहले डब्बे में लगे कंघी को खोल लें।
- अब पिन की मदद से जहां पर कंघी लगी होती है उस ढक्कन में छेद कर लें । ऐसा करने से उसमे से तेल आ सकेगा।
- अब जब तेल आने लगा तो इससे वापिस बोतल पर लगा लें।
- अब बालो में कंघी करें।
- बोतल तो थोड़ा-थोड़ा दबाये। ऐसा करने से उसमे से थोड़ा-थोड़ा करके तेल आएगा।
- अब उंगलियों की मदद से बालों में मसाज करे।
- 3-4 घंटो तक बालो को ऐसे ही रहने दें।
- फिर बालो को बिना chemical वाले शैम्पू से धो लें।
- अगर आपके बालो का झड़ना कम है तो इसे हफ्ते में दो बार ही use करें।
यह भी पढ़े – गेस्टैप्रो टैबलेट Use कैसे करे !
इन्दुलेखा ऑयल के फ़ायदे –
- इस तेल से बालो के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- इस तेल से स्कैल्प में blood circulation बोहोत ही अच्छे तरीके से होता है।
- यह तेल बालो की जड़ो को पोषण देता है। जिसे से बालो की झड़ने की टूटने की समस्या दूर होती है।
- इस तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ भी ख़तम होता है।
- यह तेल बालो को सफ़ेद होने से भी रोकता है। बाल एक समय के बाद तो सफ़ेद होते ही हैं पर यह समय से पहले बालो को सफ़ेद नहीं होने देता।
- यह दो मुहे बालो की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।
- इसकी खास बात ये भी है की इसका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
- इस तेल की वजह से बाल काले होते हैं और उनमे एक अलग तरह की चमक आती है।
- Stress से भी यह तेल छुटकारा दिलाता है।
नोट – तो ये थे कुछ steps जिनको follow करके आप इन्दुलेखा ऑयल से कुछ महीनो में अपने बाल झड़ने से रोक सकते हैं। और नए बाल भी ऊगा सकते हैं। साथ ही हम आपको बताना चाहेंगे की ज्यादा stress न लें। stress लेने से अक्सर बाल झड़ना, बालो का पतला होना, नए बाल न उगना और भी सरीर में बहुत सारे नुकसान होते हैं।
यह भी पढ़े – Coronil Patanjali Kit Kaise Use Kare ?