Aadhar Card Ke Number Se Aadhar Card Kaise Nikale
Aadhar Card Ke Number Se Aadhar Card Kaise Nikale : आधार कार्ड आज के दिन एक महतवपूर्ण document है। क्या आपको पता है आज के दिन हम आधे से ज्यादा Cyber Cafe के काम खुद ही कर सकते हैं जिनमें से आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड निकालना या pdf में डाउनलोड करना उन्ही में से एक है। तो आज हम यही जानेंगे की कैसे आप आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं।
ऐसे निकालें आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड (Step-By-Step) –
Step 1 – इस वेबसाइट पर जाएँ – Uidai
Step 2 – यहाँ आपको कुछ इस प्रकार का interface show होगा। जिसमे से आपको अपनी भाषा चुननी होगी। अपनी भाषा चुनें।
यह भी पढ़े – Date of Birth se Aadhar Card Kaise Nikale
Step 3 – फिर आपको यहाँ click करना होगा। (ध्यान रहे अलग अलग भाषा का अलग तरह से लिखा होगा)
Step 4 – इसके बाद आपको page को थोड़ा नीचे scroll करना होगा। आपको तीसरे नंबर पर यहाँ क्लिक करना है।
Step 4 – अब आप कुछ इस प्रकार के पेज पे पहुंच जायेंगे। जहाँ आपको login के button पर क्लिक करना होगा –
यह भी पढ़े – IP Address Se Wifi Password Kaise Pata Kare
Step 5 – अब आप अपने आधार कार्ड को download करने के बोहोत ही करीब हैं। जैसे ही आप लॉगिन वाले option पर click करते हैं। तो आपको कुछ इस प्रकार का पेज show होता है। जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर, captcha और आधार कार्ड से registered मोबाइल नंबर पर आया हुआ otp डाल कर login करना होगा।
Step 6 – जैसे ही आप आधार नंबर और captcha डालोगे। आपका send otp वाला ऑप्शन on हो जायेगा जैसा की आप नीचे वाली image में देख सकते हैं। –
यह भी पढ़े – Indulekha Oil Kaise Use Kare In Hindi
Step 7 – अब आपको ये करना है की जैसे ही आप अपना otp send करेंगे यानि send otp वाले option पर क्लिक करेंगे। आपको 60 सेकण्ड्स के अंदर ही अपना otp enter करना होगा। वरना वह expire हो जायेगा। जैसा की आप नीचे वाली इमेज में देख सकते हैं। –
Step 8 – अब आपके पास दो सवाल आएंगे ये एक survey होता है ये आपके पास आ भी सकता है और नहीं भी।
Step 9 – अब आपको verify and download वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड download कर लेना है।
Note – अब आपको ध्यान ये रखना है की आपकी जो आधार कार्ड की pdf डाउनलोड हुई है उसमे एक पासवर्ड होता है जोकि fill करने पर ही आप आधार कार्ड को access कर पाएंगे। और वो पासवर्ड का access कुछ इस प्रकार है की आपके नाम के पहले 4 letter और आपकी date of birth का year. हालाँकि आपको ये आधार कार्ड डाउनलोड करने पर भी बताया जाता है। कुछ इस तरह जैसा की आप image में आप देख सकते हैं –