Reliance Jio – JioBook लैपटॉप बिकना शुरू ! इस वेबसाइट से ख़रीदे मात्र 15799 रुपये में यह लैपटॉप

  • Comments Off on Reliance Jio – JioBook लैपटॉप बिकना शुरू ! इस वेबसाइट से ख़रीदे मात्र 15799 रुपये में यह लैपटॉप
  • Jio JioBook Laptop Reliance Reliance Jio

Reliance Jio Book Laptop

Reliance Jio, JioBook, Jio, Reliance, Laptop,

Jio Book Laptop – Reliance Jio ने आखिरकार अपना पहला बजट लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक Jio ने अपने पहले जियोबुक लैपटॉप को किफायती दाम और बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया है। यह लैपटॉप, ऐप सपोर्ट के साथ आता है। JioBook Laptop विंडोज पर नहीं चलता यह ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

पहले इस लैपटॉप की कीमत यह थी –

बता दें कि सबसे पहले जियो के इस लैपटॉप को 19,500 में GeM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, अब इस लैपटॉप को और कम दाम में उपलब्ध कराया गया है, अब आप इसे सिर्फ 15799 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा आप बैंक ऑफर के साथ जियोबुक को 15000 रुपये से कम में ले सकते है।

यह भी पढ़े – इस काम से होते रहेंगी अपने आप कमाई ! मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है यह काम !

ऐंड्रॉयड वर्जन के साथ आता है यह Laptop –

रिलायंस ने देश में जियोबुक को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। इस एंट्री-लेवल लैपटॉप में 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लैपटॉप ऐंड्रॉयड के एक अलग वर्जन के साथ आता है। विंडोज लैपटॉप की तुलना में ऐप्स हैवी और साइज़ में बड़े नहीं होंगे।

Jio Book Laptop स्पेसिफिकेशन –

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जियो का लेटेस्ट लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन एचडी रेजॉलूशन 1366 x 768 पिक्सल ऑफर करती है। लैपटॉप की स्क्रीन के चारों तरफ दिए किनारे भी ज्यादा मोटे नहीं हैं।

यह भी पढ़े – बिना एक रूपये लगाये शुरू करे ग्रोमो एप्प के साथ यह काम ! घर बैठे मोबाइल से कमा सकते है, 50 हजारो रूपये तक

जियोबुक में रिलायंस ने क्वालकॉम का पुराना स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 2019 और 2020 में आए कई स्मार्टफोन में किया गया था। प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। लैपटॉप अगर गर्म होता है तो लैपटॉप में दिया गया कूलिंग मैकेनिज्म इसे मैनेज करता है।

जियो का यह लैपटॉप 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बजट लैपटॉप, सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। जियोबुक लैपटॉप 4G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और HDMI पोर्ट सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डिस्प्ले के ऊपर 2MP वेबकैम दिया गया है। जियोबुक का वज़न करीब 1.2 किलोग्राम है।

Window पर नहीं चलता है यह लैपटॉप –

जियोबुक लैपटॉप कंपनी के JioOS पर चलता है जिसे खासतौर पर उन बजट डिवाइस में बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है जो पावरफुल हार्डवेयर के साथ नहीं आते। जियो का यह लैपटॉप विंडोज पर नहीं चलता लेकिन इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने ऐप्स के लिए सपोर्ट दिया है। जियोबुक थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने केलिए यूजर्स को JioStore पहले से इंस्टॉल मिलेगा।

इस वेबसाइट से ख़रीदे यह लैपटॉप –

यह लैपटॉप को अभी आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.reliancedigital.in/ से खरीद सकते है। अगर आप इस लैपटॉप खरीदना चाहते है, तो इस https://www.reliancedigital.in/jiobook-nb2112qb-jioos-octa-core-lte-2gb-lpddr4x-32gb-emmc-hd-1-2-kg-29-46-cm-11-6-inch-/p/492337972 लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Join Now !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !