Amazon Pay ICICI Credit Card
Amazon – इ कॉमर्स प्लेटफार्म amazon, flipkart, meesho जैसी वेबसाइट आपको समय – समय पर कई सारे ऑफर देती है जैसे कैशबैक, डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड इत्यादि, जिससे कस्टमर उनके प्लेटफार्म का अधिक यूज़ करे। amazon pay ICICI credit card उनमे से एक तरीका है अगर आप भी इस ऑफर का लाभ फ्री में लेना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट में बने रहे।
यह भी पढ़े – क्रेडिट कार्ड का यूज करते है, तो होते है ये 4 बड़े फायदे ! जाने इन फायदों के बारे में
Amazon पे ICICI क्रेडिट कार्ड क्या है –
Amazon पे ICICI क्रेडिट कार्ड एक तरह का क्रेडिट कार्ड है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग पर अच्छा डिस्काउंट पा सकते है। ये क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा दिया गया है जो की एक इंडियन प्राइवेट बैंक है। आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर आपको 60 हजार रुपए तक की लिमिट मिलती है।
कई लोगो के पास नहीं है Credit Card –
आज भी कई सारे यूजर के पास किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड नहीं है। और ऐसे लोग अमेज़न से अपने लिये क्रेडिट कार्ड बना कर क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले ऑफर का लाभ ले सकते है। Amazon Pay ICICI Credit Card आपको सभी तरह के ऑनलाइन शॉपिंग में ऑफर, डिस्काउंट और अच्छे कैशबैक देता है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग पर अच्छा खासा कैशबैक कमाना चाहते है, तो Amazon का Amazon Pay ICICI Credit Card बना सकते है।
यह भी पढ़े – क्रेडिट में मिली है कम Limit ! तो इन 4 तरीके से बढ़ाये क्रेडिट कार्ड की लिमिट
अमेज़न क्रेडिट कार्ड का यूज़ कहा कर सकते है –
Amazon pay क्रेडिट कार्ड का यूज़ आप ऑनलाइन शॉपिंग में एवं मर्चेंट पेमेंट करने में कर सकते है। इस कार्ड से आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल रिचार्ज, रूम रेंट जैसे कई तरह के बिल पेमेंट कर सकते है। और साथ ही इन सभी बिल पेमेंट पर अच्छा कैशबैक कमा सकते है।
यह भी पढ़े – क्रेडिट कार्ड से कभी न करे ऐसी पेमेंट ! Cibil Score पर होना बुरा असर
कितने तक का मिल सकता है amazon क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट –
- अमेज़न आपको 10 करोड़ तरह के product पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक देता है। आप इन प्रोडक्ट की शॉपिंग कर प्रति ट्रांसक्शन 3 % से 5 % तक कैशबैक पा सकते है।
- अमेज़न पे आपको 100 से भी अधिक amazon pay marchant पार्टनर से कनेक्ट करता है। यदि आप क्रेडिट कार्ड से कोई भी प्रोड्कट की शॉपिंग करेगे तो आपको 2 % प्रति transactions cashback मिलता है।
- क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके आप अपने बिल पेमेंट, रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, रूम रेंट जैसे बाकि ट्रांसक्शन्स पर 1 % से 3 % तक का कैशबैक पा सकते हो, साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलने वाले ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स पर डिस्काउंट भी पा सकते है।
यह भी पढ़े – इस क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है, फ्री में ATM से पैसे ! 48 दिन तक नहीं लगता कोई चार्ज
ऐसे बनाये Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड –
तो अगर आप इस कार्ड को बनाना चाहते है तो इस https://amzn.to/3EggXAx लिंक पर जा सकते है, और अपने लिये Amazon Pay ICICI Credit Card बना सकते है।