Useful App
Useful App – अगर आप के पास भी हर दिन स्पैम कालिंग या अननोन कालिंग आती है और आप भी इन सब से परशान है तो आज आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है। जिसे डाउनलोड करने के बाद आप spam कालिंग और अननोन नंबर से कि गई कालिंग की जानकारी ले पायेगे। और Spam और Unknown कालिंग से बच पायेंगे।
यह भी पढ़े – होम लोन लेने वालो के लिये बुरी खबर ! अब भरना होंगा 4 साल तक एक्स्ट्रा ब्याज
क्यों आते है Spam और Unknown कालिंग –
आज के इस डिजिटल समय में हमारे पास रोज कई स्पैम कालिंग या अननोन नंबर से कालिंग आती है। Spam कालिंग आज की modern टेक्नोलॉजी A.I (artificial intelligence) की मदद से की जाती है। और यह कालिंग कंपनी अपने प्रोडक्ट का advertisement करने के लिये करती है। साथ ही बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड या किसी न्यू पालिसी की जानकारी इसी तरह की कालिंग के जरिये देती है।
लेकिन जो कॉलिंग Unknown नंबर से की जाती है वह कालिंग आपके लिये फ्राड कालिंग हो सकती है। क्यूंकि Unknown नंबर से जो कालिंग आती है यह फ्रॉड करने के लिये की जाती है, और इस तरह की कालिंग में बताया जाता है की आप लाखो रूपये जित गए है, और आपके आप कुछ पार्सल आया है आदि। तो आपको भी इस तरह की कालिंग आती है, तो इससे बचना चाहिये।
यह भी पढ़े – ऐसे खरीदे मात्र 10 हजार रू में किराया देने वाली प्रॉपर्टी ! प्रॉपर्टी की कीमत में भी होते रहेंगी बढ़ोतरी
Unknown कालिंग से ऐसे किया जाता है फ्रॉड –
जब भी आपके पास किसी unknown नंबर से कॉल आये तो सावधान हो जाना चाहिये क्यूंकि ये कालिंग फ्रॉड कालिंग होती है। ऐसी कालिंग में फ्रॉड करने वाला अपने आप को बैंक में काम करने वाला कर्मचारी बताता है। ऐसी कालिंग में आपको बताया जाता है की आप इतना लाख का लकी ड्रा जीता गए है और वो पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है। इस केस में वे आपसे बैंक कर्मचारी बन कर आपसे आपकी बैंक की डिटेल्स लेता है और कुछ ही मिंटो में आपका बैंक बैलेंस खाली कर देता है।
यह भी पढ़े – SBI के इस फण्ड में लगाये मात्र 1000 रूपये (प्रतिमाह) और पाये 70 लाख का रिटर्न ! ऐसे करे इस फण्ड में इन्वेस्टमेंट !
इस एप्प से लगा सकते है फ्रॉड कॉल का पता –
Truecaller यह एप्प से आप Spam और Fraud कालिंग का पता लगा सकते है। जैसे ही आपको कोई कॉल आता है, यह एप्प आपको बता देता है, की यह कॉल Spam कॉल है या Fraud कॉल। इस एप्प की मदद से आपकी सभी तरह के स्पैम कालिगं और फ्राड कालिंग ब्लॉक कर दी जाती है।
Truecaller एक ऐसा एप्प है जिससे की आपकी सभी तरह की स्पैम कालिंग या अननोन कालिंग को ब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही ये भी पता किया जा सकता है की कौन आपको कॉल कर रहा है। ये एप्प andriod और ios दोनों में है इस एप्प की play store में 4.3 स्टार रेटिंग है साथ ही इस एप्प की play store में 100 करोड़ downloads है।
यह भी पढ़े – आ गयी किसानो के खाते में योजना की 12वी क़िस्त ! ऐसे पता करे आपको क़िस्त मिली या नहीं
Truecaller एप्प से कैसे होगा ये काम –
Truecaller एप्प आपके फ़ोन में किया जाने वाले कालिंग को A.I (artificial intelligence) और अपने अवेलेबल डेटाबेस से चेक कर उसको ब्लॉक कर देता है। इस एप्प को इंस्टॉल कर आप अपने फ़ोन में आने वाले स्पैम कालिंग और फ्रॉड कालिंग से बच सकते है। साथ ही इस एप्प में 50 करोड़ से भी अधिक लोगो के फ़ोन नंबर डिटेल्स है जिससे की यदि कोई आपको कॉल कर रहा है तो आप उस कॉलर के बारे में जान सकते है। तो अगर आप Spamming और Fraud से बचना चाहते है तो True Caller एप्प डाउनलोड कर सकते है और स्पैम/फ्रॉड कालिंग से खुद को बचा सकते है।
यह भी पढ़े – क्रेडिट में मिली है कम Limit ! तो इन 4 तरीके से बढ़ाये क्रेडिट कार्ड की लिमिट