Cibil Score
Cibil Score – चाहे Loan लेना हो या फिर Credit Card बनवाना हो दोनों के लिये एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिये। अगर आपका Cibil Score अच्छा होता है, तो आपको बैंक की तरफ से कम इंट्रेस्ट पर लोन मिल जाता है, और अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाते है तो उसमे भी आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल जाती है।
तो अगर आप Loan लेना चाहते है, या फिर Credit Card बनाना चाहते है, इन दोनों कामो के लिये बैंक आपका Cibil Score देखती है। तो आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप WhatsApp की मदद से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है। तो आइये जानते है…..
यह भी पढ़े – ऐसे खरीदे मात्र 10 हजार रू में किराया देने वाली प्रॉपर्टी ! प्रॉपर्टी की कीमत में भी होते रहेंगी बढ़ोतरी
Cibil Score क्या है –
CIBIL स्कोर जिसे हम क्रेडिट स्कोर के नाम से भी जानते है यह एक तीन अंको की संख्या होती है। यह संख्या 300 से 900 के बिच होती है। यह संख्या किसी व्यक्ति की लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है। आपका जितना ज्यादा स्कोर होता है, उतना अच्छा माना जाता है।
लोन लेने में सहायक होता है अच्छा सिबिल स्कोर –
जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो लोन देने वाली बैंक/कंपनी आवेदक का Cibil Score देखती है। Cibil Score देखकर बैंक/कंपनी आवेदक का जोखिम का मूल्यांकन कर लेती है। और अगर आवेदक का Cibil Score अच्छा होता है, तो उसे Bank/Company आसानी से और कम इंटरेस्ट पर लोन दे देती है। बैंक जिस व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होता है, उसे अच्छा मानती है।
यह भी पढ़े – SBI के इस फण्ड में लगाये मात्र 1000 रूपये (प्रतिमाह) और पाये 70 लाख का रिटर्न ! ऐसे करे इस फण्ड में इन्वेस्टमेंट !
ऐसे करे WhatsApp से Cibil Score चेक –
Cibil Score कितना जरुरी है, अब आप समझ ही गए होंगे। तो अगर अब आप जानना चाहते है, की आपका Cibil Score कितना है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में WhatsApp से Cibil Score चेक करने की कम्प्लेट जानकारी दी है।
यह भी पढ़े – क्रेडिट में मिली है कम Limit ! तो इन 4 तरीके से बढ़ाये क्रेडिट कार्ड की लिमिट