State Bank Of India – SBI दे रही 25000 रूपये कमाने का मौका ! आज ही शुरू करे ये काम

State Bank Of India

State Bank Of India, SBI, SBI Card, Credit Card, Bank,

State Bank Of India – SBI की तरफ से काफी अच्छी खबर आई है, अब आप पार्ट टाइम SBI के लिये Mobile से काम कर सकते है। और 25000 रूपये तक कमा सकते है। तो आइये जानते है कैसे आप SBI के लिये काम कर के पैसे कमा सकते है।

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

SBI दे रही मोबाइल से पैसे कमाने का मौका –

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने Credit Card को प्रोमोट करने के लिये अभी रेफेरल प्रोग्राम चला रही है। इस प्रोग्राम से आप SBI के क्रेडिट कार्ड प्रोमोट कर सकते है और हजारो में कमाई कर सकते है। आप चाहे स्टूडेंट हो या जॉब करते हो SBI के इस रेफेरल प्रोग्राम कोई भी ज्वाइन कर सकता है।

यह भी पढ़े – WhatsApp पर चेक करे अपना सिबिल स्कोर ! इस नंबर पर करे मैसेज

इतने रूपये कमा सकते है इस प्रोग्राम से –

SBI के Refer and Earn प्रोग्राम से आप साल के 25000 रूपये तक कमा सकते है। 25000 रूपये कमाने के लिये आपको 50 क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा, एक Credit Card बनवाने के आपको 500 रूपये दिए जाते है। और साल भर में आप अधिकतम 50 क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। इस प्रोग्राम से आप साल भर में 25000 से ज्यादा नहीं कमा सकते है। क्यूंकि एक व्यक्ति अपने रेफ्रेरल कोड से अधिकतम 50 Credit Card ही बनवा सकता है।

ये लोग कर सकते है इस प्रोग्राम को ज्वाइन –

SBI का यह जो Refer and Earn प्रोग्राम है इसे हर कोई ज्वाइन नहीं कर सकते है। इसे सिर्फ वे ही लोग ज्वाइन कर सकते है। जिनका SBI का क्रेडिट कार्ड बना है। अगर आपके पास SBI का Credit Card नहीं है। तो फिर आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन नहीं कर सकते है।

यह भी पढ़े   SBI के इस फण्ड में लगाये मात्र 1000 रूपये (प्रतिमाह) और पाये 70 लाख का रिटर्न ! ऐसे करे इस फण्ड में इन्वेस्टमेंट !

ऐसे कमाए SBI के Referal प्रोग्राम पैसे –

  • कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस https://www.sbicard.com/sbi-card-en/assets/docs/html/personal/offers/refer-and-earn/index.html पेज पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको Invite friends to SBI Card बटन दिखाई देंगी इसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने Credit Card की डिटेल्स डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • जैसे ही आप Login करेंगे, आपको SBI का Refer and Earn प्रोग्राम दिखने लगेगा। और वहां पर आपको आपका Referal Code और Link दिखाई देंगी। आपको लिंक कॉपी कर लेना है, और लिंक को उस व्यक्ति को सेंड कर देना है। जो SBI का क्रेडिट कार्ड बनाना चाहता है।
  • अगर आपका फ्रेंड या रिलेटिव आपकी रेफेरल लिंक से क्रेडिट कार्ड बनाता है। तो इससे उसे भी 500 रूपये मिलेंगे और आपको भी 500 रूपये मिलेंगे। तो इस तरफ आप इस प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है।

SBI Refer and Earn पेज कैसे दिखता है, इसकी फोटो आप निचे देख सकते है।

यह भी पढ़े – क्रेडिट में मिली है कम Limit ! तो इन 4 तरीके से बढ़ाये क्रेडिट कार्ड की लिमिट

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *