Metaverse Banking
Table of Contents
Metaverse Banking – आज हम आपको जिस बैंकिंग अपडेट के बारे बताने वाले है। उसे पढ़ कर आप खुशी से झूम जायेंगे। क्यूंकि अपडेट में हम आपको एक ऐसी सर्विस के बारे में बताने वाले है, जो की अब तक पहले किसी बैंक ने शुरू नहीं की थी। लेकिन अभी हॉल ही में एक बैंक ने इस सर्विस को शुरू कर दी है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
Banking सेक्टर में भी आ गया Metaverse –
Metaverse अब इंडिया में बैंकिंग सेक्टर में आ चूका है, जहा पर अब आप Virtual Reality में बैंकिंग सर्विसेस को एक्सेस कर सकते है। Metaverse यह एक Virtual Reality होती है, जिसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप से एक्सेस कर पाते है। इसकी खासियत है की इसमें आप बिना कही जाये घर बैठे ही फिजिकल धूमने जैसा अनुभव ले सकते है।
यह भी पढ़े – SBI दे रही 25000 रूपये कमाने का मौका ! आज ही शुरू करे ये काम
इस बैंक ने स्टार्ट की Metaverse बैंकिंग –
Union Bank Of India ने अपने 104 वर्ष पूर्ण होने पर Metaverse बैंकिंग की शुरुवात की है, बैंक ने इसकी खबर Time Of India न्यूज़पेपर में एक आर्टिकल पब्लिश कर के दी है। बैंक ने बताया है की अब कस्टमर Metaverse (विर्तुअल रियलिटी) में बैंकिंग फैसिलिटी का लाभ ले सकते है।
ये सभी काम कर सकते है Metaverse में –
इस Metaverse Banking के जरिये आप बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है। साथ ही आपको कुछ विज्ञापन भी दिखाई देंगे इसके अलावा आपको वहाँ पर अनेक योजनाओ के बारे में भी जानकारी दी जायेंगी। और इन सभी सर्विस के अलावा आपको Metaverse Banking में Bot का सपोर्ट भी दिया जाएगा जिससे आप अपनी समस्या bot को बता सकते है। और बदले में निराकरण पा सकते है।
यह भी पढ़े – SBI के इस फण्ड में लगाये मात्र 1000 रूपये (प्रतिमाह) और पाये 70 लाख का रिटर्न ! ऐसे करे इस फण्ड में इन्वेस्टमेंट !
ऐसे जाये Metaverse Banking में –
तो अगर आप Metaverse Banking का अनुभव लेना चाहते है, तो बैंक के इस https://www.unionbankofindia.co.in/english/uni-verse.aspx पोर्टल पर जा सकते है। और Laptop या कंप्यूटर के माध्यम से अपना मोबाइल और OTP दालकर मेटावर्स Banking का अनुभव ले सकते है।
मेटावर्स Banking लाइव डेमो देखे –
बैंक ने अभी अभी मेटावर्स Banking सर्विस शुरू की है इस वजह से पोर्टल में अभी कुछ errors देखने को मिल रहे है, और इस वजह से कुछ लोग मेटावर्स Banking का अनुभव नहीं ले पा रहे है। पर अगर आप जानना चाहते है, मेटावर्स Banking का अनुभव कैसा है। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में मेटावर्स Banking का लाइव डेमो बताया गया है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
यह भी पढ़े – WhatsApp पर चेक करे अपना सिबिल स्कोर ! इस नंबर पर करे मैसेज