IRCTC – आज ही सेव कर के रख ले IRCTC का यह नंबर ! WhatsApp पर ही मिल जाएँगी कई तरह की जानकारी

  • Comments Off on IRCTC – आज ही सेव कर के रख ले IRCTC का यह नंबर ! WhatsApp पर ही मिल जाएँगी कई तरह की जानकारी
  • IRCTC PNR Train Ticket Useful Info whatsapp

IRCTC WhatsApp Number

IRCTC, PNR, Train Ticket, WhatsApp, Useful Info,

IRCTC – अगर आप ट्रैन से सफर करते रहते है, तो आज की यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही हेल्पफुल होने वाली है। आज हम आपको IRCTC का एक ऐसा WhatsApp नंबर बताने वाले है, जिसके जरिये आप कई तरह की जानकारी ले सकते है। तो आइये जानते है, इस नंबर के बारे में

मोबाइल में सेव कर ले यह नंबर –

इस पोस्ट में हम जिस नंबर के बारे में बताने वाले है, वह नंबर 9881193322 है। यह नंबर Railofy का ऑफिसियल नंबर है। Railofy यह IRCTC का ऑथॉरिज़ेड प्रीमियम पार्टनर है, और इसकी मदद से आप अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते है साथ ही TrainTicket भी बुक कर सकते है।

यह भी पढ़े – इस Bank ने शुरू की Metaverse बैंकिंग ! घर पर ही ले सकते है Bank जैसा अनुभव, करे घर से ये सभी काम

ऐसे करे इस नंबर से PNR स्टेटस चेक –

अपना PNR स्टेटस चेक करने के लिये सबसे पहले इस नंबर 9881193322 को अपने मोबाइल में सेव कर ले। इसके बाद अपने मोबाइल के Whatsapp App में चले जाये। और इसके बाद इस 9881193322 नंबर पर अपना 10 अंको का PNR नंबर दाल कर सेंड कर दे।

जैसे ही आप अपना PNR नंबर डालेंगे, 9881193322 नंबर की मदद से आपके PNR सम्बंधित सभी जानकारी आ जायेंगी। Railofy की तरफ से PNR की जानकारी कैसे आती है, इसका स्क्रीनशॉट आप निचे देख सकते है।

यह सब जानकारी का पता लगा सकते है –

Railofy की इस WhatsApp सर्विस से आप अपना PNR नंबर दाल कर, अपनी सीट का करंट स्टेटस, ट्रैन नंबर, Train डिपार्चर टाइम और आपकी टिकट कहा से कहा तक के लिये बुक हुई है। आदि जानकारी आप अपने Whatsapp पर कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

यह भी पढ़े – SBI दे रही 25000 रूपये कमाने का मौका ! आज ही शुरू करे ये काम

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !