Pan Card – UIDAI ने रीट्वीट कर दी जानकारी ! अगर आपके पास भी पैन कार्ड है, तो जल्द कर ले ये काम

  • Comments Off on Pan Card – UIDAI ने रीट्वीट कर दी जानकारी ! अगर आपके पास भी पैन कार्ड है, तो जल्द कर ले ये काम
  • Aadhaar Card Link Aadhaar pan card Pan Card Status UIDAI

Pan Card Alert

Pan Card, Pan Card Status, Aadhaar Card, UIDAI, Link Aadhaar,

Pan Card Alert – पैन कार्ड आज के समय में सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक है, जिसका उपयोग हम कई जगह जैसे इन्वेस्टमेंट करने में, बैंक अकाउंट ओपन करने में, लोन लेने में, 50 हजार से ज्यादा पैसे निकालते में, PF का पैसा निकालने में आदि जगह करते है। तो अगर आप भी एक पैन कार्ड धारी है, और पैन कार्ड का उपयोग करते है, तो आपके लिये पैन कार्ड सम्बंधित एक जरुरी अपडेट आई है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर ले –

Income Tax India ने भारतीय पैन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी कि है, इस सूचना के मुताबिक भारतीय नागरिकों को जिनके पास पैन कार्ड (Pan Card) है उन्हें 31 मार्च 2023 तक अपने पैन कार्ड को अपने आधार से लिंक करा लेना है।

यह भी पढ़े – आज ही सेव कर के रख ले IRCTC का यह नंबर ! WhatsApp पर ही मिल जाएँगी कई तरह की जानकारी

लिंक न होने पर निष्क्रिय हो जायेंगे पैन कार्ड –

आपकी जानकारी के लिए बता दें Income Tax India ने 18 नवंबर को एक ट्वीट किया है। ट्वीट में कुछ ये लिखा गया है। अगर कोई व्यक्ति अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करता है, तो ऐसे में 1 अप्रैल 2023 से उसका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा। Income Tax India द्वारा जारी किया गया ट्वीट इतना जरुरी है की इसे UIDAI ने भी रीट्वीट किया है। ये ट्वीट आप निचे देख सकते है।

ये पैन कार्ड हो जायेंगे अमान्य (invalid) –

यदि आपने 31 मार्च 2023 तक अपना पैन आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो 1 अप्रैल 2023 के बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रिय ( invalid) घोषित कर दिया जाएगा। और अगर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है, तो ऐसे में आप पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। और आपको फिर से इसे सक्रीय करवाने के लिये जुरमाना भी भरना पड़ सकता है।

यह भी पड़े – सरकार ने लांच किया नया पोर्टल, घर बैठे खुद से बना पाएंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड ! ऐसे बनाये इस पोर्टल से आयुष्मान कार्ड !

देना पड़ सकता है, इतने रूपये का जुरमाना –

यदि आप ऐसे पेन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं जो इनवैलिड हो चुका है, तो ऐसे में आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत दोषी माना जाएगा और 10000 रू जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर अभी आप अपने पैन से आधार लिंक करते है तो अभी आपको सिर्फ 1000 रूपये लेट फीस देना होगा। आगे चलकर यह फीस और भी बढ़ सकती है।

ऐसे पता करे पैन से आधार लिंक है या नहीं –

ऐसे कई लोग है जिन्हे पता नहीं है की उनके पैन कार्ड के साथ आधार लिंक है या नहीं। तो अगर आप अपना पैन आधार स्टेटस जानना चाहते है तो इस https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status पोर्टल की मदद से अपना 10 अंको का Pan Number और 12 अंको का आधार नंबर दाल कर पता कर सकते है। आपके पैन से आधार लिंक है या नहीं।

ऐसे करे पैन कार्ड को आधार से लिंक –

अगर आपका पैन कार्ड अभी तक आधार से लिंक नहीं है, और आप इसे लिंक करना चाहते है, तो ऐसे में आप इस पोर्टल https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar पर विजिट कर सकते है, और अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !