State Bank of India – घर बैठे करे अपने Bank में Pan, Aadhaar और Email को लिंक ! ये है आसान तरीका

State Bank of India

State Bank of India, SBI, Bank, Pan Card, Aadhaar Card,

State Bank of India – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे अपने मोबाइल से State Bank of India में मौजूद अपने Bank Account में Aadhaar Card, Mobile Number, Pan Card, Email इत्यादि को Link कर सकते हैं। यहां तक कि अगर आप अपने बैंक अकाउंट में Link Mobile Number, Pan Card इत्यादि को बदलना चाहते हैं, तो वह भी आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

बैंक में कुछ भी लिंक करने के लिये जाना होता था ब्रांच –

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं अगर हमें अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या फिर अन्य किसी जानकारी को Link करना होता है, तो हमें अपनी बैंक ब्रांच में जाना होता है अथवा अगर हमें अपने बैंक अकाउंट में मौजूद मोबाइल नंबर, पैन कार्ड इत्यादि को बदलना होता है, तो भी हमें अपने बैंक में जाना पड़ता है। यही नहीं बैंकों में मौजूद भीड़ की वजह से हमारा काम नहीं बन पाता है और हमें बार-बार बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

यह भी पढ़े – SBI दे रही 25000 रूपये कमाने का मौका ! आज ही शुरू करे ये काम

अब SBI Yono एप्प से कर सकते से सभी काम –

लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट State Bank of India में मौजूद है, तो आप आसानी से यह सभी कार्य घर बैठे अपने फोन की मदद से कर सकते हैं। अब आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी। SBI Yono ऐप में पहले लिंक करने की यह सुविधा नहीं थी लेकिन इसको अपडेट करने के बाद अब इस ऐप में यह सुविधा दे दी गई है। जिसके तहत अब आप अपने बैंक अकाउंट में कई प्रकार के Correction इस ऐप की मदद से कर पाएंगे।

तो चलिए जानते हैं आप अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल इत्यादि को कैसे Link करें या फिर Updated कर सकते है।

यह भी पढ़े – SBI की इस स्कीम से खरीद सकते है, लोन पर भूमि ! भूमि की लागत का मिलता है, 85% लोन

ऐसे करे Bank Account में कोई भी जानकारी Link –

दोस्तों अब हम आपको YONO App के ज़रिए बताएंगे कि आप कैसे अपने सारे दस्तावेजों को अपने बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते हैं। हम आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि YONO App में कोई भी इनफार्मेशन लिंक या चेंज करने के लिये आपके पास Yono App की लॉगिंन आईडी होनी चाहिये। अगर आपके पास लॉगिन आईडी नहीं है और इसे बनाना चाहते है, तो ऐसे में आप ये ऐसे करे Yono SBI एप्प के लिये रजिस्ट्रेशन ! आर्टिकल पढ़ सकते है।

अगर आपके पास पहले से Yono App की लॉगिंन आईडी है तो फिर आप निचे दी स्टेप्स को फॉलो कर के अपने बैंक अकाउंट में कोई भी जानकारी लिंक या चेंज कर सकते है।

  • दोस्तों सबसे पहले तो आपको YONO App को ओपन कर MPIN से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉग इन करने के बाद अब आपके सामने इस ऐप का डैशबोर्ड आ जाएगा। अब आपको App के डैशबोर्ड को नीचे स्क्रोल करना है। आपको एक ऑप्शन दिखेगा Service Request का, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा, इसमें आपको Profile के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Contact Details आ जाएंगे, जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि। अब आप यहां से यह सभी चीजें Link कर सकते हैं अथवा इनमें Edit कर बदलाव कर सकते हैं।

दोस्तों आप जिस भी जानकारी को Link करेंगे या फिर Updated करेंगे, तो आपको अब जानकारी डालने के बाद Next करना होगा, जिसके बाद आपको Internet Banking Profile Password डालकर सबमिट करना है। यह पासवर्ड हर ट्रांजैक्शन और हर बदलाव में मांगा जाता है। जो कि एक Security को नज़र में रखते हुए मांगा जाता है। ताकि आपका बैंक अकाउंट में कोई भी छेड़छाड़ ना कर सके।

यह भी पढ़े – इस कार्ड के जरिये कमा सकते है, हर महीने 10 हजार रू ! SBI ने लांच किया नया Credit Card..

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने घर पर मोबाइल के माध्यम से अपने State Bank of India के बैंक अकाउंट में Aadhaar Card Email Id, PAN Card Mobile Number इत्यादि को Link कर सकते हैं अथवा बदलाव कर सकते हैं। हम आशा करते हैं आपको यह जानकारी बहुत ही उपयोगी लगी होंगी।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *