Share Market
Table of Contents
Share Market – कोरोना के चलते पिछले एक साल से शेयर बजारों में भारी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ऐसी में जरूरी नहीं है कि हर ट्रेडिंग में आपको फायदा हो। Share Market मैं हर दिन शेयर का बढ़ना और कम होना होता है ऐसे में यदि आप अपने शेयर को बेचते है तो आपको अपने शेयर पर गोवेर्मेंट को टैक्स देना पड़ता है। यदि आप टैक्स देने से बचना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट में बने रहे।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
इस Strategy से टैक्स बचा सकते है –
शेयर बेचते वकत अगर आपको प्रॉफिट होता है, तो फिर आपको गवर्नमेंट को टैक्स पे करना होता है यदि आप इस टैक्स से बचना चाहते है तो ये काम आप Tax Loss Harvesting Strategy की मदद से कर सकते है। ये स्ट्रेटेजी से आप लॉसेस को भी प्रॉफिट में कन्वर्ट कर सकते है। और Tax देने से बच सकते है, आइये जानते है ये स्ट्रेटेजी कैसे काम करती है।
यह भी पढ़े – म्यूच्यूअल फण्ड का यह रूल बना देगा आपको करोड़पति ! इस तरीके से करे Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट
Tax Loss Harvesting से कम कर सकते है Tax –
ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडस्मार्ट के CEO Vikas Singhania ने FE ऑनलाइन को बताया की Tax Loss Harvesting ऐसा तरीका है जिसके मदद से इन्वेस्टर अपने ट्रेडिंग गेन पर लगने वाले टैक्स को कम कर सकता है। मान लीजिए कि एक वर्ष के दौरान एक ट्रेडर ने कई ट्रेडिंग किए हैं और उसे इसमें काफी प्रॉफिट हुआ है। तो ऐसे में साल के आखिरी में ट्रेडर को अपने मुनाफे पर लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म टैक्स देना होगा। पर यही टैक्स को Tax Loss Harvesting की मदद से कम किया जा सकता है।
इस तरह इन्वेस्टर बचा सकता है टैक्स –
Tax Loss Harvesting Strategy का इस्तेमाल ज्यादातर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स के भुगतान को कम करने के लिए किया जाता है। मान लीजिए कि किसी ट्रेडर को कुछ शेयरों पर नुकसान हो रहा है, वह उन शेयरों को नुकसान में बेच सकता है और उन्हें अन्य शेयरों पर बुक किए गए मुनाफे के साथ एडजस्ट कर सकता है।
जैसे किसी व्यक्ति को साल में 2 लाख का मुनाफ़ा हुआ है, और उसके कुछ शेयर 50 हजार लॉसेस में है। तो ऐसे में वह व्यक्ति लॉसेस में चल रहे शेयर को बेच सकता है। ऐसा करने से अब उसे मात्र 1.5 लाख पर ही टैक्स भरना होगा। और फिर चाहे तो वह फिर से अपने बेचे गये शेयर को खरीद सकता है। तो इस तरह आप Tax Loss Harvesting Strategy की मदद से अपना टैक्स कम कर सकते है।
यह भी पढ़े – म्यूच्यूअल फण्ड या RD जाने कौन सा है बेहतर ऑप्शन ! देखे दोनों के फायदे और नुकसान
Tax Loss Harvesting को अच्छे से समझने के लिये वीडियो देखे –
अगर अभी भी आप समझ नहीं पाये है की Tax Loss Harvesting क्या है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो देखने के बाद आप इस Strategy को और अच्छे से समझ पायेंगे।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
यह भी पढ़े – इस तरीके से कर सकते है, अपने होम लोन को इंट्रेस्ट फ्री ! अपनाये ये जबरदस्त तरीका