Smartphone Tips
Table of Contents
Smartphone Tips – AI की field में कई सारी ऐसी websites or technology है जिनकी मदद से आपके काम आसान हो सकते है, पर कई सारे लोगो को इन वेबसाइट्स के बारे में पता ही नही होता है। आज हम आपके लिये कुछ ऐसी ही AI website लेकर आये है जिसकी मदद से आपके घंटो के काम सेकंड्स में हो जाएंगे। यदि आप भी इन websites के बारे में जानना चाहते है तो ब्लॉग पोस्ट पर बने रहे।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
इंटरनेट से डाउनलोड की हुई फोटो के वाटरमार्क के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं –
ऐसा हमेशा होता है की हम कोई फोटो इंटरनेट से डाउनलोड करते है पर उस पर watermark आ जाता है जिसके कारण वो फोटो हमको कितनी ही पसंद क्यों न हो हमे उस फोटो को छोड़ देते है। कई बार ऐसा होता है इस warermark के कारण हमे जिस टाइप की फोटो चाहिए होती है वो हमे नहीं मिलती है क्योंकि उस फोटो पर watermark ka निसान होता है और हमे नॉर्मल फोटो से ही काम चलाना पड़ता है। इससे वेबसाइट की मदद से आप अपने किसी भी फोटो से watermark हटा सकते हो और आपकी पसंद की फोटो को बिना किसी परेशानी के use कर सकते है। इस Website www.watermarkremover.io पर क्लिक करे और होने फोटो से वॉटरमार्क हटाए।
यह भी पढ़े – आज ही सेव कर के रख ले IRCTC का यह नंबर ! WhatsApp पर ही मिल जाएँगी कई तरह की जानकारी
इसकी मदद से कर सकते हैं आप unwanted चीजों को गायब –
ऐसा अक्सर होता है की आप कोई फोटो लेते है तो उसमे कई सारी ऐसी चीजे आ जाती है जो आपको नही चाहिए होती हैं AI की मदद से आप अपनी फोटो से unwanted चीजों को गायब कर सकते है। इस www.cleanup.pictures website की मदद से आप अपनी फोटो में उन सभी चीजों को हटा सकते है जो आपको फोटो में नही चाहिए।
इस वेबसाइट की मदद से आप आपकी फोटो में उन सभी चीजों को हटा सकते है जो आपकी फोटो को खराब दिखा रही है। इस www.cleanup.pictures website पर जाकर इस फोटो को सेलेक्ट करना है और उन सभी चीजों पर मार्क ड्रॉ करना है जो आपको नही चाहिए ये website उन सभी चीजों को remove कर देगी।
यह भी पढ़े – इस Bank ने शुरू की Metaverse बैंकिंग ! घर पर ही ले सकते है Bank जैसा अनुभव, करे घर से ये सभी काम
यह वेबसाइट है बहुत इंपोर्टेंट जानिए इसे पड़कर –
फॉर्म फिल करना है अर्जेंट मगर फॉर्म में लगाने के लिए फोटो नही है, तो ऐसे में आप सोच रहे होंगे की अब क्या करे? तो ऐसी कंडीशन में आप www.cutout.pro वेबसाइट की मदद से घर पे ही बैठे बैठे ही फॉर्म में लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो सिर्फ 1 क्लिक में बना सकते है। www.cutout.pro ये एक ऐसी website है जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी फोटो को घर में बैठकर ही पासपोर्ट साइज में create कर सकते है और इसकी मदद से आप उसका बैकग्राउंड और साइज भी चेंज कर सकते है। फोटो क्रिएट और कस्टमाइज करनेके बाद आपको उस फोटो को डाउनलोड करना हैं और इसके बाद आप उस फोटो को कही भी यूज़ कर सकते है।
यह भी पढ़े – म्यूच्यूअल फण्ड का यह रूल बना देगा आपको करोड़पति ! इस तरीके से करे Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट
इसकी मदद से आप कर सकते है कही भी फोटो क्लिक –
अगर आप कोई ऐसी जगह पर है जहा पर सही बैकग्राउंड ना होने की मदद से आप फोटो नही क्लिक कर पा रहे है। आज हम एक ऐसी ही खाश वेबसाइट के बारे में बनते वाले है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बड़ी ही आसानी से चेंज कर सकते है। www.remove.bg से आप एक क्लिक पर ही अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
यह भी पढ़े – म्यूच्यूअल फण्ड या RD जाने कौन सा है बेहतर ऑप्शन ! देखे दोनों के फायदे और नुकसान
कैसे Artificial Intelligence(AI) की मदद से कर सकते है video editing –
यदि आप वीडियो एडिटिंग नहीं आती और आप अपनी वीडियो को एडिट करना चाहते है तो ये Website की मदद से आप किसी भी वीडियो में फ़िल्टर या उसका साइज कम कर सकते है। www.movio.la Artificial Intelligence(AI) की मदद से बनी हुई ऐसी ही वेबसाइट है जिससे की आप अपनी वीडियो को बड़ी असनी से एडिट कर सकते है। तो ये कुछ वेबसाइट है, जिनका यूज आप अपनी डेली लाइफ में कर सकते है।
यह भी पढ़े – इस तरीके से कर सकते है, अपने होम लोन को इंट्रेस्ट फ्री ! अपनाये ये जबरदस्त तरीका
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।